कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। तमाम प्रचार और रोड शो के बाद भी बीजेपी सत्ता में वापस आने में नाकाम रही है। भारतीय जनता पार्टी को भारी नुकसान हुआ है। उसके कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस ने 224 में से 135 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करती दिख रही है, वहीं बीजेपी 65 सीटों पर ही सिमटी नजर आ रही है। इस चुनाव में बीजेपी के बसवराज बोम्मई सरकार के कई मंत्री अपने सीट तक बचाने में नाकाम रहे। इनमें से बीजेपी के चिकमंगलूर से उम्मीदवार सीटी रवि, चिक्काबल्लापुरा से के सुधाकर और नारगुंड से सीसी पाटिल जैसे नेता शामिल हैं। वहीं जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी भी चुनाव हार गए हैं। इस खबर में हम आपको आगे 5 बड़े नेता जो चुनाव हारे हैं उनके बारे में बताने जा रहे हैं।
Published: undefined
1) निखिल कुमारस्वामी, रामनगर, जेडीएस
पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे जनता दल (सेक्युलर) (जेडीएस) के उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी को रामनगर सीट से हार का सामना करना पड़े है। हुसैन को 72,898 मत मिले, जबकि कुमारस्वामी को 61,692 मत मिले। वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार गौतम गौड़ा को केवल 10,870 वोट मिले।
2) जगदीश शेट्टार, हुबली धारवाड़ सेंट्रल
लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार ने को भी हुबली धारवाड़ सीट से हार का सामना करना पड़े है। उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार महेश तेंगिनाकाई ने 32,000 से अधिक मतों से हराया।
Published: undefined
3) डॉ के सुधाकर, चिक्काबल्लापुरा
चिक्कबल्लापुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रदीप ईश्वर अय्यर ने बीजेपी के डॉ. के सुधाकर को हराया। अय्यर ने बीजेपी उम्मदीवार को 10642 मतों के अंतर से मात दी है। प्रदीप ईश्वर अय्यर को 86224 वोट मिले, वहीं सुधाकर को 75582 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।
Published: undefined
4) वी सोमन्ना, वरुण और चामराजनगर
बीजेपी के निवर्तमान मंत्री और वरिष्ठ नेता वी सोमन्ना को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान चामराजनगर और वरुणा दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा है। सोमन्ना वरुणा में कांग्रेस के पूर्व सीएम सिद्धारमैया और चामराजनगर में कांग्रेस उम्मीदवार सी पुत्तरंगशेट्टी से हार गए हैं। चामराजनगर से उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार पुत्तरंगशेट्टी ने 7533 वोटों से हराया। वहीं वरुणा से उन्हें पूर्व सीएम के हाथों 46163 मतों के भारी मतों के अंतर से हराया है।
Published: undefined
5) सीटी रवि, चिकमंगलूर
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और तमिलनाडु के प्रभारी सीटी रवि चिकमंगलूर से कांग्रेस उम्मीदवार एचडी थम्मैया से हार गए। कांग्रेस ने जिले की सभी 5 विधानसभा सीटें जीतकर चिकमंगलूर में जीत हासिल की। थम्मैया ने सीटी रवि को 5926 वोटो से हराया
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined