कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने बुधवार को महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने सीएम शिंदे से अनुरोध किया वे संबंधित अधिकारियों को वारना/कोयना जलाशय से कृष्णा नदी में और उज्जनी जलाशय से भीमा नदी में पानी छोड़ने का निर्देश दें। सीएम ने पत्र में कहा कि बेलगावी, विजयपुरा, बागलकोट, कलबुर्गी, यादगीर और रायचूर के उत्तरी कर्नाटक जिले मार्च 2023 से भीषण गर्मी के कारण पीने के पानी की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। इस गर्मी के मौसम के दौरान कर्नाटक सरकार पहले अनुरोध में वारना/कोयना जलाशय से कृष्णा नदी में 2 टीएमसी पानी और उज्जनी जलाशय से 3 टीएमसी पानी भीमा नदी तक तुरंत छोड़ने का अपील की गई थी। मई 2023 की शुरुआत में दो हफ्ते में कृष्णा नदी में 1 टीएमसी पानी छोड़ा गया है। मैं इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को अपनी ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के उत्तरी जिलों में भीषण गर्मी की स्थिति अभी भी बनी हुई है और मनुष्यों और पशुओं को घरेलू उपयोग के लिए पीने के पानी की जरूरत है। उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में मानसून अभी शुरू नहीं हुआ है। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि उत्तरी कर्नाटक के मनुष्यों और पशुओं दोनों की पीने के पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए वारना/कोयना जलाशय से कृष्णा नदी में 2 टीएमसी पानी और उज्जनी जलाशय से भीमा नदी तक 3 टीएमसी पानी तुरंत छोड़ने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined