देश

वीडियो: बेंगलुरु में ‘एरो इंडिया शो’ के दौरान बड़ा हादसा, पार्किंग में लगी आग से 300 गाड़ियां जलकर राख

बेंगलुरु में एरो इंडिया शो के पास कार पार्किंग में सूखी घास में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि पहले सूखी घास में आग लगी, इसके बाद आग ने पार्किंग में मौजूद गाड़ियों को पकड़ लिया। देखते ही देखते करीब 300 गाड़ियां जल गईं।

फोटो: सोशल  मीडिया
फोटो: सोशल  मीडिया 

बेंगलुरु में एरो इंडिया 2019 शो के बीच आग का तांडव देखने को मिला है। कार्यक्रम स्थल के पास कार पार्किंग में भीषण आग लगने से करीब 300 गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

खबरों के अनुसार, पार्किंग के पास सूखी घास में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि पहले सूखी घास में आग लगी, इसके बाद आग ने पार्किंग में मौजूद गाड़ियों को पकड़ लिया। देखते ही देखते करीब 300 गाड़ियों में आग लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

Published: 23 Feb 2019, 3:05 PM IST

इससे पहले 19 फरवरी को एरो इंडिया शो के उद्घाट से पहले भी एक हादसा हुआ था। प्रैक्टिस के दौरान विमान आपस में टकरा गए थे। हादसे में दो पायलटों की जान बच गई थी, लेकिन एक पायलट साहिल कि इस हादेस में जान चली गई थी। विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की वजह से वह विमान से बाहर नहीं निकल पाए, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

Published: 23 Feb 2019, 3:05 PM IST

सूर्य किरण ऐरोबैटिक टीम ने अपने दिवंगत साथी साहिल को नम अनोखों से श्रद्धांजलि दी थी। सात सूर्य किरण विमानों वाली इस टीम ने आसमान में 'इनकम्प्लीट डायमंड' फॉर्मेशन बनाया था और अपने साथी साहिल को याद किया था।

Published: 23 Feb 2019, 3:05 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 23 Feb 2019, 3:05 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: BJP के राज में न बोलने की आजादी है और न ही धार्मिक स्वतंत्रता की, ये केवल काटो-बांटों की बात करते हैं- खड़गे

  • ,
  • रेवंत रेड्डी ने जातिगत जनगणना को बताया जरूरी, बोले- हम 92 फीसद काम कर चुके हैं, संविधान की रक्षा बेहद जरूरी

  • ,
  • संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए हर कीमत पर खड़े रहेंगे: तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए

  • ,
  • खेल: 'आस्ट्रेलियाई टीम के लिए फ्लॉप टॉप ऑर्डर ने बढ़ाई टेंशन' और यशस्वी बोले- अतीत के संघर्षों ने आत्मविश्वास दिया

  • ,
  • "पिछड़ों के सामने खड़ी दीवार को और मजबूत कर रहे मोदी-RSS", राहुल का दावा- पीएम ने नहीं पढ़ा है संविधान