कर्नाटक पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के आरोप में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पुलिस के आला सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किया गया व्यक्ति कट्टरपंथी हिंदुवादी संगठनों से जुड़ा हुआ है और गौरी लंकेश की कार्यशैली और उनके विचारों से ‘बेहद नाराज’ था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि केटी नवीन कुमार उर्फ होत्ते मांजा को बेंगलुरु के मैजिस्टिक इलाके में मुख्य बस टर्मिनस के पास से गिरफ्तार किया था। स्थानीय अदालत ने उसे पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी की हिरासत में भेज दिया है। एसआईटी गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नवीन कुमार के उग्र हिंदू संगठनों से काफी करीबी संबंध हैं और हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर वह गौरी लंकेश से काफी नाराज भी था। वह मांड्या जिले के मद्दूर का रहने वाला है. कथित तौर पर उसने ही हत्या के अन्य दो संदिग्ध आरोपियों अभि और अनि को शूटिंग की ट्रेनिंग दी थी। वह अवैध हथियार खरीदने और बेचने के लिए अक्सर मुंबई और पुणे जाता था।
जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक नवीन कुमार ने कई आरोपियों और उग्रवादी संगठनों को हथियार बेचे हैं। पुलिस को शक है कि या तो वह सीधे तौर पर गौरी लंकेश की हत्या में शामिल था या फिर उसने असली हत्यारों को हथियार उपलब्ध करवाए थे। पुलिस के मुताबिक गौरी लंकेश के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हत्यारों में से एक नवीन कुमार की तरह दिखता है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक प्वाइंट 32 बोर राइफल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उसे पूछताछ के लिए एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। गौरी लंकेश एक साहसी पत्रकार थी और कन्नड़ अखबार "गौरी लंकेश पत्रिके" की संपादक थीं। 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में उनके घर के बाहर दो हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined