कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि अपहरण राज्य में एक फलता-फूलता उद्योग बन गया है और लोग भय के साये में जी रहे हैं। उन्होंने लिखा, "मैंने आपको इससे पहले राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर पत्र लिखा था। और अब दिनदहाड़े अपराध की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है।"
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि लोगों के अनुसार राज्य में अपहरण अब उद्योग बन गया है और हत्या रोज का काम। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में दुष्कर्म की घटनाओं पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा, "इस तरह की चीजें सामने आ रही हैं क्योंकि अपराधियों में कानून-प्रशासन के प्रति भय नहीं रहा।"
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने इसके साथ ही संभल जिले में राम अवतार शर्मा की हत्या की घटना पर प्रकाश डाला। शर्मा की घर वापस आते वक्त बाइक पर सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनके एक लाख रुपये लेकर भाग गए थे। उन्होंने कहा, "मैं राम अवतार शर्मा की हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग करती हूं। व्यापारी अब भय के माहौल में रहने के लिए मजबूर हैं।"
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "यूपी में जंगलराज। अपराध और कोरोना दोनों राज्य में बेलगाम हो गए हैं।" उन्होंने कहा, "धर्मेद्र चौधरी का आठ दिन पहले बुलंदशहर से अपहरण किया गया था और शुक्रवार को उनका शव बरामद हुआ।"
प्रियंका ने कहा, "कानपुर, गोरखपुर, बुलंदशहर-सभी मामलों में कानून-व्यवस्था फेल हो गई है। कितने समय तक यह सरकार सोती रहेगी?"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined