देश

जज लोया केसः रविशंकर प्रसाद को फैसले की कॉपी पहले मिलने पर उठे सवाल

जज लोया की मौत की जांच की मांग करने वाले याचिकाकर्ताओं ने मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के फौरन बाद फैसले की कॉपी कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के पास उपलब्ध होने को लेकर सवाल उठाए हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया जज लोया केस के याचिकर्ता सवाल उठा रहे हैं कि फैसले की कॉपी कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को पहले कैसे मिली 

सीबीआई जज बीएच लोया की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच की मांग वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। साथ ही इस मामले में एक नया विवाद भी खड़ा हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसला सुनाए जाने के फौरन बाद केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने फैसले की कॉपी से पढ़कर कोर्ट के आदेशों को सुनाया। इसे लेकर ही विवाद गहरा गया है और कानून मंत्री सवालों के घेरे में आ गए हैं।

जज लोया केस के याचिकाकर्ता तहसीन पूनावाला ने इसपर सवाल उठाते हुए कहा कि फैसले के फौरन बाद जब उसकी कॉपी मामले के याचिकाकर्ताओं और वकीलों को भी नहीं मिली थी, तो यह रविशंकर प्रसाद के पास कैसे पहुंची। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, “कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को फैसले की कॉपी कैसे मिली, जबकि ये अभी जारी ही नहीं की गई है। यह संभव भी कैसे हो सकता है।”

Published: 19 Apr 2018, 10:07 PM IST

एक के बाद एक कई ट्वीट कर तहसीन पूनावाला ने रविशंकर प्रसाद को कॉपी मिलने को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट फैसले की कॉपी किसी को भी तभी मिलती है जब वह सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड हो जाती है। लेकिन फैसले के फौरन बाद सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट ठप हो गई थी, जिसकी वजह से सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि फैसले की कॉपी अपलोड होने में समय लगेगा और उसके बाद ही उसकी सर्टिफाइड कॉपी किसी को उपलब्ध हो पाएगी। लेकिन उसके बावजूद उसी समय रविशंकर प्रसाद के पास फैसले की कॉपी होना सवाल खडे़ करता है।

Published: 19 Apr 2018, 10:07 PM IST

इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “"सचमुच यह कौतूहल का विषय है। कानून मंत्री के पास सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की प्रति पहले से कैसे आई, जबकि उस समय न तो मीडियाकर्मियों और न ही वकीलों को फैसले की कॉपी मिली थी? और उसी समय सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट भी हैक कर ली गई थी।” सुरजेवाला ने कटाक्ष करते हुए कहा, बहुत ज्यादा पारदर्शिता और निष्पक्षता !

Published: 19 Apr 2018, 10:07 PM IST

इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने भी ट्वीट कर कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट ठप थी और मामले से जुड़े याचिकाकर्ताओं और वकीलों के साथ ही मीडिया के लोगों को भी फैसले की कॉपी नहीं मिली, तो फिर कानून मंत्री के पास वह कैसे आ गई। प्रशांत भूषण ने इस विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जारी की गई सफाई को ट्वीट करते हुए सवाल किया, “सरकार को फैसले की सीक्रेट कॉपी पहले कैसे मिली?”

Published: 19 Apr 2018, 10:07 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने 19 अप्रैल को मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत के जज बीएच लोया की मौत की जांच एसआईटी से करवाने की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया। जज लोया की पूणे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत उस समय हुई थी जब वह सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे थे, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आरोपी थे।

Published: 19 Apr 2018, 10:07 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 19 Apr 2018, 10:07 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया