देश

झारखंड: सीएम हेमंत ने अफसरों को दी चेतावनी, लापरवाही हुई तो सख्त कार्रवाई तय

सीएम ने कहा कि पूरे राज्य में भय मुक्त वातावरण बना रहे, इसके लिए अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए सभी ठोस कदम उठाएं।

सीएम हेमंत सोरेन ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की।
सीएम हेमंत सोरेन ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। 

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को राज्य के लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा करते हुए अफसरों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में किसी स्तर पर कोई कोताही या लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीएम ने कहा कि पूरे राज्य में भय मुक्त वातावरण बना रहे, इसके लिए अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए सभी ठोस कदम उठाएं। आपराधिक कांडों में शामिल अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रहनी चाहिए। वैसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जाए, जो अशांति फैलाने की साजिश रचने की कोशिश करते हैं। लॉ एंड ऑर्डर सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Published: undefined

सीएम ने अपने आवासीय कार्यालय में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और नियुक्ति परीक्षाओं से जुड़े विषयों पर भी राज्य के शीर्ष अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की योजना को धरातल पर उतारने और लाभार्थियों की पहचान की सभी प्रक्रियाएं जल्द पूरी की जाए।

सोरेन ने बैठक में झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 और झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की चल रही प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने इन दोनों नियुक्ति प्रक्रियाओं को डेडलाइन के तहत पूरा करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नियुक्तियों में पूरी पारदर्शिता और गोपनीयता बरती जानी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की अनियमितता और गड़बड़ी ना हो, इसे सुनिश्चित करें।

उन्होंने पुलिस, होमगार्ड, फॉरेस्ट और एक्साइज जैसी यूनिफॉर्म सर्विसेज की नियुक्ति प्रक्रिया में एकरूपता लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

बैठक में मुख्य सचिव एल. खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव वंदना दादेल, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह, एडीजी आरके मलिक, एडीजी सुमन गुप्ता सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined