झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने चुनाव आयोग, भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को बाधित करने का आरोप लगाया है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे नेताओं हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोकने की कोशिश की जा रही है। यह भारतीय जनता पार्टी और केंद्र के इशारे पर हो रहा है।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सभी पार्टियों के लिए 'लेवल प्लेइंग फील्ड' की बात करता है, लेकिन झारखंड में इसके बिल्कुल उलट हो रहा है।
भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि सोमवार को कल्पना सोरेन का हेलीकॉप्टर रोका गया था और आज भी हमारे 2 हेलीकॉप्टर के बीच में एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर उतारा गया।
जेएमएम नेता ने कहा, ''सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन लगातार अनुरोध करते रहे कि उनके हेलीकॉप्टर को उड़ना है। लेकिन, उन्हें एक घंटे की देरी हो गई।''
Published: undefined
जेएमएम नेता ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का नाम लेकर कहा कि वे बराबर-बराबर खेलने यानी सभी दल के नेताओं के बराबर प्रचार-प्रसार की बात कहते रहते हैं, लेकिन क्या यही बराबरी का तरीका है? या तो आप बराबर मौका देने की बात न कहें या हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करवा दें ताकि वो बोल न सकें।
उन्होंने कहा कि ये सब कुछ केंद्र के इशारे पर हो रहा है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। चुनाव आयोग अगर हस्तक्षेप नहीं कर सकता तो यही करे कि 13 नवंबर को मतदान रोक दे और उन्हें (बीजेपी) सर्टिफिकेट दे दे। मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि कृपया हमें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर न करें।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि आप सभी देख रहे हैं कि किस तरह से इस राज्य में धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है। ईडी बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर हमारे यहां छापेमारी कर रही है ताकि यह हेडलाइन बने। चुनाव के दिन हेडलाइन मैनेजमेंट के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
जेएमएम महासचिव ने दावा किया कि तमाम बाधाओं के बावजूद हमलोग पहले चरण की 43 सीटों में से 38 सीटें जीतेंगे। पूरे कोल्हान और पलामू में उनका सफाया हो जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined