झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य विधानसभा चुनाव में गठबंधन की जीत पर राज्य की जनता का आभार जताया है। उन्होंने शनिवार शाम मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम झारखंड में ‘अबुआ राज, अबुआ सरकार’ (अपना शासन अपनी सरकार) का इतिहास गढ़ने जा रहे हैं।
Published: undefined
हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के लोगों ने शायद पहली बार ऐसा चुनाव देखा होगा। लोकतंत्र की परीक्षा हमने सफलतापूर्वक पास की। उन्होंने जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मिले बधाई संदेश पर आभार भी जताया। सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को लोगों ने बहुत उत्साह से मनाया। इसमें महिलाओं और नौजवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने चुनाव मैदान में उतरे सभी लोगों के प्रति आभार जताया।
Published: undefined
इस मौके पर उपस्थित झारखंड कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद ने कहा कि झारखंड की जनता ने दिखा दिया कि वह सियासी तौर पर काफी परिपक्व है। एक तरफ तो हमारे गठबंधन ने अपने पांच साल के कामकाज का ब्योरा रखा और अगले पांच साल के लिए अपना एजेंडा पेश किया, वहीं दूसरी तरफ के लोग यह बताने में असफल रहे कि झारखंड के लिए जमीनी तौर पर वे कुछ कर सकते हैं।
Published: undefined
मीर ने कहा कि कोविड की वजह से प्रतिकूल परिस्थितियों और राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद इस सरकार ने जनता की जिस तरह सेवा करने की कोशिश की, उसे लोगों ने स्वीकारा। उन्होंने कहा कि इस चुनावी सफलता में राज्य की आधी आबादी का सहयोग और समर्थन हमें खास तौर पर मिला।
Published: undefined
आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा, ‘यह ऐतिहासिक दिवस है। इंडिया गठबंधन ने जनविश्वास जीता है। नफरत हारा है। समाज के सभी वर्ग के लोगों ने इस सरकार को आशीर्वाद दिया है। ’ झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई एमएल गठबंधन ने शाम छह बजे तक जारी मतगणना में 53 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जबकि 2 अन्य सीटों पर वह जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined