देश

झारखंड: देश में घुसपैठ को बढ़ावा दे रहा केंद्र, जाति, पंथ और धर्म के नाम पर समाज को बांट रही बीजेपी; CM सोरेन का आरोप

सोरेन ने बीजेपी पर जाति, पंथ और धर्म के नाम पर समाज को बांटने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि 2019 में उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से बीजेपी उनके खिलाफ ‘‘साजिश रचती रही है’’।

पंथ और धर्म के नाम पर समाज को बांट रही बीजेपी; CM सोरेन का आरोप
पंथ और धर्म के नाम पर समाज को बांट रही बीजेपी; CM सोरेन का आरोप फोटोः IANS

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को जेएमएम पर राज्य में घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाने के लिए बीजेपी की आलोचना की और कहा कि वास्तव में केंद्र घुसपैठ को ‘‘प्रोत्साहित’’ कर रहा है।

जेएमएम उम्मीदवार हफीजुल हसन के पक्ष में मधुपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि बीजेपी और उसके नेता किस आधार पर झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के बारे में दावा करते हैं, ‘‘जबकि इस बारे में कोई पहचान नहीं हुई है’’।

Published: undefined

उन्होंने कहा, “सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र और सीमा सुरक्षा बल के पास है। यह राज्य सरकार के हाथ में नहीं है। मुझे नहीं पता कि वे (बीजेपी) बांग्लादेशी घुसपैठ (झारखंड में) की बात कैसे कर रहे हैं।’’

सोरेन ने कहा, “बांग्लादेश की एक पूर्व प्रधानमंत्री को कैसे उतरने की अनुमति मिलती है... और उन्हें आश्रय दिया जाता है। यह केंद्र द्वारा किया जाता है, लेकिन वे हमें दोषी ठहराते हैं।”

मुख्यमंत्री का इशारा बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर था जो सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शनों के बाद अगस्त में देश छोड़ कर भारत आ गई थीं।

Published: undefined

बीजेपी नेता हेमंत सोरेन सरकार पर राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते रहे हैं।

झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा।

Published: undefined

सोरेन ने बीजेपी पर जाति, पंथ और धर्म के नाम पर समाज को बांटने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने दावा किया कि 2019 में उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से बीजेपी उनके खिलाफ ‘‘साजिश रचती रही है’’।

सोरेन ने कहा, ‘‘विपक्षी दल द्वारा खड़ी की गईं बाधाओं के बावजूद हमने अपना पांच साल का पूरा कार्यकाल पूरा कर लिया है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह दोबारा सत्ता में आए तो अगले पांच साल के दौरान हर गरीब परिवार को एक लाख रुपये देंगे।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined