दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने आईएएनएस को बताया कि बुधवार सुबह सुगू गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।
Published: undefined
पुलिस ने कहा कि पहले सुगू गांव को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष खुफिया इनपुट मिलने के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी की गई। जैसे ही सुरक्षा बलों ने वहां फोकस किया, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादी मारे गए। एक हफ्ते से भी कम समय में शोपियां जिले में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है।
Published: undefined
बता दें कि शोपियां जिले में बीते चार दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ हैं। वहीं सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 12 आतंकी मारे जा चुके हैं। इससे पहले कल शोपियां जिले के ही पिंजोरा क्षेत्र में मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे।
Published: undefined
वहीं, जिले के रेबन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वघोषित कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined