जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के खारपुरा में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। खबरों के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में हिज्बुल का आतंकी जहूर ठोकर भी शामिल है। मुठभोड़ में एक जवान शहीद हो गया है। जबकि दो जवान घायल हुए हैं। इसके साथ ही मुठभेड़ के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए संघर्ष में 7 नागरिकों की जान चली गई है।पुलिस ने यह जानकारी दी है।
खारपुरा में सुरक्षा बलों को आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू किया था। जैसे ही जवान आतंकियों के ठिकाने के पास पहुंचे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी फायरिंग में यह आतंकी मारे गए।
एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में मारा गया हिज्बुल का आतंकी जहूर ठोकर 173 टेरीटोरियल आर्मी का सदस्य था और 2016 में सर्विस रायफल के साथ फरार हो गया था। इसके बाद से ही वह आतंकी गतिविधियों में शामिल हुआ था।
Published: 15 Dec 2018, 9:54 AM IST
गौरतलब है कि सेना ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है। इस अभियान के तहत पिछले हफ्ते सोपोर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। एक आंकड़े के मुताबिक, इस साल अब तक घाटी में 235 आतंकी मारे जा चुके हैं। इन आतंकियों में ज्यादातर आंतकी स्थानीय हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 15 Dec 2018, 9:54 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Dec 2018, 9:54 AM IST