देश

अमरनाथ यात्रियों पर हमले की साजिश रच रहे आतंकी, पाकिस्तानी सेना भी है शामिल   

आतंकी अमरनाथ यात्रियों पर हमले की योजना बना रहे हैं। इस साजिश में आतंकियों को पाकिस्तान का भी साथ मिल रहा है। यह खुलासा किया है भारतीय चिनार कॉर्प्स के शीर्ष अधिकारियों ने।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आतंकी अमरनाथ यात्रियों पर हमले की योजना बना रहे हैं। इस साजिश में आतंकियों को पाकिस्तान का भी साथ मिल रहा है। यह खुलासा किया है भारतीय चिनार कॉर्प्स के शीर्ष अधिकारियों ने। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि आतंकियों के पास से पाकिस्तानी सेना की लैंड माइन और यूएस मेड गन भी रिकवर की गई है। अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान कश्मीर में अशांति फैलाना चाहता है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सेना के अधिकारियों ने आतंकियों से लैंड माइन और यूएस मेड गन भी बरामद किए हैं। उनके मुताबिक जो लैंड माइन बरामद हुई है, वो पाकिस्तान की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनी है। अधिकारियों ने इस बात का भी खुलासा किया है कि आतंकी घटनाओं में शामिल होने वाले लड़कों में 83 फीसदी पत्थरबाजी की घटनाओं में भी शामिल थे। सेना के अधिकारियों ने कश्मीर के माता-पिता से अनुरोध किया है कि वो अपने बच्चों को पत्थरबाज बनने से रोकें।

सैन्य अधिकारी केजेएस ढिल्लन ने कहा कि मैं सभी माताओं से अपील करता हूं कि यदि आज आपका बच्चा 500 रुपए के लिए सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकता हैं तो वह कल को आतंकी भी बन सकता है। सेना की चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि एलओसी पर फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशों को सफलतापूर्वक नाकाम किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि घाटी और जम्मू क्षेत्र में सक्रिय आतंकियों की संख्या में कमी आयी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया