जामिया मुद्दे पर दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में विपक्ष की ओर से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंपस में घुसने की इजाजत नहीं दी थी, ऐसे में सवाल यह है कि आखिर पुलिस कैंपस में कैसे घुसी?”
Published: 16 Dec 2019, 4:40 PM IST
उन्होंने कहा, “जामिया विश्वविद्यालय में छात्रों को टॉयलेट में घुसकर पुलिस ने मारा, छात्राओं को भी नहीं बख्शा। हमारे समय भी छात्रों के आंदोलन होते थे लेकिन उस समय बिना किसी वाइस चांसलर और प्रिंसिपल की इजाजत से पुलिस परिसर के अंदर नहीं जा सकती थी। ऐसे में जब कुलपति और प्रॉक्टर ने अनुमति नहीं दी, तो दिल्ली पुलिस जो केंद्र सरकार के अधीन आती है, जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में कैसे घुसी। इस पर केंद्र सरकार जवाब दे।” गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
Published: 16 Dec 2019, 4:40 PM IST
गुलाम नबी आजाद ने कहा, “लोग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ है। देश के कई इलाकों में छात्रों के प्रदर्शन चल रहे हैं। केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कोलकाता, आजमगढ़, सूरत, वाराणसी, बिहार, सीमांचल, औरंगाबाद, कानपुर, मुंबई और नार्थ-ईस्ट में प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगहों पर इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया गया है और जैसे कश्मीर में एडवाइजरी जारी की गई थी, वैसा ही देश में चल रहा है।”
Published: 16 Dec 2019, 4:40 PM IST
वहीं प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, “जिस तरह से जामिया कैंपस में घुसकर पुलिस ने छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है, यह बिल्कुल असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है।” उन्होंने कहा, “पुलिस ने पहले यूनिवर्सिटी की बिजली काट दी उसके बाद छात्रों को पीटा। इस घटना के लिए गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं, ऐसे में अमित शाह दो दिन से कहां हैं?” येचुरी ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।
Published: 16 Dec 2019, 4:40 PM IST
गुलाम नबी आजाद ने कहा, “पीएम मोदी कहते हैं कि इस तरह की हिंसा के पीछे कांग्रेस का हाथ है। अगर कांग्रेस ऐसी हिंसा भड़काने में सक्षम होती तो आप सत्ता में नहीं होते। इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। इस तरह की हिंसा के लिए केवल सत्ताधारी पार्टी, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उनका कैबिनेट ही जिम्मेदार है।”
Published: 16 Dec 2019, 4:40 PM IST
सीताराम येचुरी ने आगे कहा कि पीएम मोदी को यह शोभा नहीं देता कि वह विपक्ष पर इल्जाम लगाएं। हम सब संविधान के नाम पर शपथ लेते हैं और वे लोग हिंदुत्व के एजेंडा को बढ़ा रहे हैं। हम सेक्यूलर मूल्यों के लिए लड़ रहे हैं।
Published: 16 Dec 2019, 4:40 PM IST
वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि इस देश को हमारे बुजुर्गों ने बनाया है और इसे कोई तोड़ नहीं सकता है। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में जामिया मामले की जांच होनी चाहिए। इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है और कोर्ट ने कहा है कि वह इस मामले को देखेगा।” उन्होंने पूछा कि छात्रों के साथ बर्बरता क्यों की गई?
Published: 16 Dec 2019, 4:40 PM IST
वहीं सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि वह अपनी पार्टी की ओर से पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक नागरिकता कानून के विरोध में 19 दिसंबर को देश भर में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी सेकुलर और लोकतांत्रिक दलों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं।
Published: 16 Dec 2019, 4:40 PM IST
वहीं शरद यादव ने साफ-साफ कहा कि अब या सरकार रहेगी या यह नागरिकता कानून रहेगा। आरजेडी नेता मनोज झा ने कपड़ों से विरोध करनेवालों की पहचान वाले बयान पर ऐतराज जताया।
Published: 16 Dec 2019, 4:40 PM IST
बता दें कि नागरिकता बिल पास होने और इसके कानून का रूप ले लेने के बाद से ही देश में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। रविवार को दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में छात्रों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान व्यापक हिंसा भी हुई, बसों को जलाया गया। जामिया की वीसी का आरोप है कि हिंसक प्रदर्शन में बाहरी लोग शामिल थे। जबकि उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस बिना अनुमति से विश्वविद्यालय परिसर में घुसी थी और छात्रों की पिटाई की थी। वाइस चांसलर का कहना है कि इस मामले में पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली: छात्रों के साथ बर्बरता पर जामिया की VC बोलीं, बिना इजाजत यूनिवर्सिटी में घुसी पुलिस, दर्ज कराएंगे FIR
Published: 16 Dec 2019, 4:40 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Dec 2019, 4:40 PM IST