ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इस सप्ताह के शुरू में इजरायल पर तेहरान के हमले की तारीफ की और इसे 'पूरी तरह से कानूनी और वैध कार्य' बताया। उन्होंने कहा कि ईरान समेत तमाम इस्लामिक देशों का दुश्मन एक है और सबको साथ आने की जरूरत है।
Published: undefined
तेहरान की ग्रैंड मोसल्ला मस्जिद से शुक्रवार की नमाज का नेतृत्व करते हुए खामेनेई ने लोगों को संबोधित किया। हजारों लोग उन्हें सुनने के लिए इक्ट्ठा हुए थे। इस दौरान राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन भी उपस्थित थे। सुप्रीम लीडर के भाषण का एक हिस्सा अरबी भाषा में था जिसमें पूरे इस्लामी जगत, 'विशेष रूप से लेबनान और फिलिस्तीन' के लिए एक संदेश था।
Published: undefined
ईरानी सर्वोच्च नेता ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, "दो या तीन रात पहले हमारे सशस्त्र बलों का शानदार काम पूरी तरह से कानूनी और वैध था।"
खामेनेई ने कहा, "ईरान का दुश्मन फिलिस्तीन, लेबनान, सीरिया, मिस्र, यमन और इराक का भी दुश्मन है। दुश्मन एक ही है और हर जगह एक खास तरीके से काम करता है।"
Published: undefined
सुप्रीम लीडर ने कहा कि उनका मानना है कि शुक्रवार की नमाज के दौरान 'भाई' नसरल्लाह को सम्मानित करना जरूरी है क्योंकि वह इस्लामी दुनिया में एक 'प्रशंसित व्यक्तित्व' और लेबनान के 'चमकते रत्न' थे।
खामेनेई ने कहा, "सैय्यद हसन नसरल्लाह ने सत्य के लिए लड़ने वालों को भरोसा और साहस दिया। उनकी लोकप्रियता और प्रभाव का दायरा लेबनान, ईरान, अरब देशों से परे तक फैला हुआ था और अब उनकी शहादत उनके प्रभाव को और भी बढ़ा देगी।"
Published: undefined
बता दें 27 सितंबर को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक इजरायली एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसके कई सहयोगी मारे गए थे।
ईरानी सर्वोच्च नेता ने 'हिजबुल्लाह के उत्साही युवाओं' से 'शहीद' नसरल्लाह की इच्छाओं को पूरा करने की अपील की। उन्होंने कहा, "हमें अफगानिस्तान से लेकर यमन तक, ईरान से लेकर गाजा और लेबनान तक, सभी इस्लामी देशों को रक्षा, स्वतंत्रता और सम्मान की डोर से बांधना चाहिए। आज, मेरे अधिकांश शब्द लेबनानी और फिलिस्तीनी भाइयों को संबोधित हैं।"
Published: undefined
बुधवार को ईरानी सुप्रीम लीडर ने कहा था कि पश्चिम एशिया में समस्याओं का मूल कारण इस क्षेत्र में अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों की मौजूदगी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined