देश

झारखंड की जामताड़ा सीट पर इरफान अंसारी बड़ी जीत की ओर, बोले- बीजेपी की साजिश नाकाम

इरफान अंसारी ने कहा कि मैं जनादेश के लिए जामताड़ा वासियों के प्रति आभार प्रकट करता हूं। बीजेपी ने मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया, पर मुझे अपने काम पर यकीन था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी और हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मतों की गिनती में निर्णायक बढ़त बना ली है। उन्होंने जनता से मिले सहयोग और समर्थन के प्रति आभार जताया है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार 11वें राउंड के बाद इरफान अंसारी ने बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन पर 45,718 मतों से बढ़त हासिल कर ली है। 

Published: undefined

इरफान अंसारी ने कहा कि मैं जनादेश के लिए जामताड़ा वासियों के प्रति आभार प्रकट करता हूं। बीजेपी ने मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया, पर मुझे अपने काम पर यकीन था। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मैंने पहले ही कहा था कि मैं फुरकान अंसारी का बेटा हूं। फुरकान अंसारी ने अपना जीवन दिया है, यहां के लोगों को। मेरे पिता खटिया पर सोते हैं। मैं उन्हीं का बेटा हूं और काम करने वाला हूं। मुझे खराब लगा जब मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। लेकिन, सच्चाई सामने आ गई।

Published: undefined

इरफान अंसारी ने आगे कहा कि जनता मालिक है। जिन्होंने मुझे वोट दिया और नहीं दिया, उन सबको धन्यवाद देता हूं। बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के बाबत उन्होंने कहा कि उन्हें पुन: जेएमएम में आना चाहिए। बीजेपी ने उन्हें यूज किया। उन्हें घर वापसी करनी चाहिए। वो मेरी भाभी हैं, मैं उन्हें मां के समान मानता हूं। मैंने उनके साथ गलत नहीं किया। वे बीजेपी के तिकड़म जाल में फंस गई हैं। लेकिन, ऐसा नहीं होना चाहिए।

Published: undefined

इंडिया गठबंधन की बढ़त पर उन्होंने कहा कि लोगों ने हेमंत सोरेन पर भरोसा किया है। झारखंड में हमारी सरकार बन रही है। जो लोग हवा में उड़ रहे थे, कहां चले गए, उड़न खटोले वाले कहां चले गए। उन्होंने कहा कि मैं लालू यादव, राहुल गांधी, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन तथा पिता फुरकान अंसारी का धन्यवाद करता हूं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined