देश में कोरोना संकट के बीच जनता पर तेल की मार जारी है। लगातार 6ठें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीतम में 57 पैसे और डीजल की कीमत में 59 पैसे की बढ़ेतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.00 रुपये से बढ़कर 74.57 रुपये प्रति लीटर हो गई। इसी तरह डीजल की कीमत 72.22 रुपये से बढ़कर 72.81 रुपये प्रति लीटर हो गई।
वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 76.48 रुपये और डीजल की कीमत 68.70 रुपये प्रति लीटर हो गई। चेन्नै में पेट्रोल 78.47 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल 71.14 रुपये हो गया। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 81.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.48 रुपये प्रति लीटर हो गई।
Published: 12 Jun 2020, 9:08 AM IST
खबरों के अनुसार, आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेजी आ सकती है। OPEC, रूस और तेल उत्पादन करने वाले अन्य देशों ने मिलकर जुलाई के अंत तक तेल उत्पादन में भारी कटौती का फैसला किया है। बता दें कि जब से इन देशों उत्पादन में कटौती की है, कच्चे तेल की कीमत में तेजी आई है। पिछले दो महीने के भीतर कच्चे तेल का भाव लगभग दो गुना हो गया है।
Published: 12 Jun 2020, 9:08 AM IST
कैसे तय होती है तेल की कीमत?
हर दिन पेट्रोल डीजल की कीमत बदलती है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इसके आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल और डीजल की कीमत हर रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है। देश में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स 69 प्रतिशत हो गया है, जो दुनिया के किसी भी देश से सबसे ज्यादा है। पिछले साल तक देश में पेट्रोल और डीजल पर 50 प्रतिशत तक टैक्स था, जो अब बढ़कर 69 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
Published: 12 Jun 2020, 9:08 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Jun 2020, 9:08 AM IST