देश

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का डबल धमाका, पहली बार एक दौरे में दो सीरीज पर कब्जा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज 3-1 से जीत ली। आखिरी मैच में भारत ने शानदार 54 रनं से जीत हासिल की। इससे पहले वनडे सीरीज में भी उसे 2-1 से मात दी थी।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया सीरीज जीतने के बाद ट्राफी केसाथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को पांचवें टी-20 मैच में 54 रन से हरा दिया। इसके साथ ही 5 मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया। चौथा मैच सेंचुरियन में बारिश की वजह से रद्द हो गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 167 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में मेजबान टीम 112 रन ही बना सकी। मिताली राज ने 62 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। इससे पहले वनडे सीरीज में भी भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात दी थी।

Published: undefined

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्मृति मनधाना और मिताली राज ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। मिताली ने 46 बॉल पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए। इस सीरीज में यह उनकी तीसरी हॉफ सेंचुरी थी। उन्होंने कुल 62 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने 34 बॉल में 44 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 बॉल में 2 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 27 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके शुरुआती 5 बल्लेबाज सिर्फ 44 रन के स्कोर पर आउट हो गए। पूरी टीम 18 ओवर में 112 रन ही बना सकी। मरिजाने काप ने 27 और चोले ट्रायोन ने 25 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी प्लेयर 30 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया।

भारत के लिए शिखा पांडे, रुमेली धर और राजेश्वरी गायकाड़ ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके, जबकि पूनम यादव को 1 विकेट मिला।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम को इस विजय पर बधाई दी।

Published: undefined

तीन मैचों की वनडे सीरीज पहले ही जीत ली थी

इससे पहले भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका से तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली थी। भारत ने पहला मैच 88 रनों से और दूसरा 178 रनों से जीता था। तीसरे मैच में टीम इंडिया को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined