देश

जमीन से आसमान तक दिखा लॉकडाउन 2 का असर, रेलवे के बाद अब 3 मई तक सभी हवाई सेवा पर भी पाबंदी

लॉकडाउन 2 का असर रेलवे सेवाओं के साथ साथ उड़ानों पर भी पड़ा है। तीन मई तक सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ाने रद्द कर दी गई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया   
फोटो: सोशल मीडिया   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले के बाद रेलवे ने 3 मई तक अपनी यात्री ट्रेनें रद कर दी हैं। रेलवे के अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे ने 3 मई तक अपनी यात्री रेल सेवा बंद रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन भी 3 मई को 11.59 बजे तक निलंबित रहेंगी।

Published: undefined

आपको बता दें, प्रधानमंत्री की ओर से कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए अब देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे। प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद रेलवे और उड्डयन मंत्रालय ने हर तरह की सेवाओं पर तीन मई तक रोक लगाने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें- गरीबों पर ही पड़ेगी लॉकडाउन 2 की भी मार! चिदंबरम बोले- ‘मोदी का संबोधन मात्र बयानबाजी, रोओ, मेरे प्यारे देश’

Published: undefined

रेलवे के सीनियर अधिकारी के मुताबिक अब भारतीय रेलवे ने अपनी सभी यात्री सेवाओं को फिलहाल सरकार के दिए गये निर्देशों के तहत आगामी तीन मई तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। रेल मंत्रालय ने बताया कि प्रीमियम ट्रेनों, मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी

Published: undefined

आपको बता दें, पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को मई तक बढ़ाते समय ये भी कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा।

Published: undefined

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा। वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है।

Published: undefined

चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के नियम अगर टूटते हैं और कोरोना का पैर हमारे इलाके में पड़ता है तो सारी अनुमति वापस ले ली जाएगी। इसलिए न खुद लापरवाही करनी है और न दूसरों को लापरवाही करने देनी है। जो रोज कमाते हैं, रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं, वो मेरा परिवार हैं। मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक, इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है।

इसे भी पढ़ें- सोनिया गांधी का देश को संदेश: कांग्रेस सत्ता में हो या न हो, सदा लोगों के साथ, कोरोना वारियर्स का काम ही असली देशभक्ति

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया