देश

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: ट्रेन में अब नहीं मिलेगा कंबल, फिक्‍स रहेगा AC कोच में तापमान

अगर आप भी एसी कोच से सफर करने जा रहे हैं तो अपने साथ कंबल ले जाना ना भूलें, क्योंकि रेलवे ने साफ कहा है कि अब वो यात्रियों को कंबल नहीं देगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। कोच अटेंडेंट अब बोगी में यात्रियों को बेडरोल के साथ कंबल नहीं देगा। वेस्टर्न रेलवे के बाद अब दक्षिण रेलवे ने ये ऐलान किया है। जिसके मुताबिक, एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अब रेलवे कंबल नहीं देगी। उनका कहना है कि कंबलों की रोजाना सफाई नहीं हो पाती है, इसलिए यह फैसला लिया गया है।

Published: undefined

इससे पहले पश्चिमी रेलवे ने कहा था कि कोरोना वायरस के प्रति अतिरिक्‍त सतर्कता बरतने और जागरुकता की दिशा में अब रेलवे एसी कोचों का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस फिक्‍स रखेगा, ताकि यात्रियों को बोगी में कंबल की आवश्यकता न पड़े। साथ ही रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह यात्रा के दौरान अपने लिए कंबल घर से लेकर आएं।

Published: undefined

पश्चिमी रेलवे ले ट्वीट कर कहा है कि एसी कोच में मिलने वाले कंबल की रोजाना सफाई नहीं हो पाती है। इसीलिए कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए ट्रेनों के एसी डिब्बों से पर्दे और कंबल हटाने का फैसला लिया गया है। जरूरत पड़ने पर यात्री अपने कंबल खुद ला सकते हैं। असुविधा के लिए खेद है। इसी तरह, दक्षिण पूर्व रेलवे और ईस्ट कोस्ट रेलवे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने भी सभी ट्रेनों के वातानुकूलित (एसी) डिब्बों से कंबल और पर्दे हटाने का फैसला लिया है।

Published: undefined

फोटो : सोशल मीडिया

कोरोना के चलते रेलवे भी अलर्ट मोड पर है। ट्रेनों के कोच अब वॉशिंग लाइन में पूरी तरह सैनिटाइज किए जा रहे हैं। सभी ट्रेनों को कैनन स्मोक जेनरेटर से सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं, ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को कंबल नहीं देने का निर्णय लिया है। थर्ड, सेकंड और फर्स्ट एसी कोच में मिलने वाले यह कंबल महीने में एक बार धोए जाते थे। रेलवे का कहना है कि यात्रियों को कंबल अब घर से लाना होगा। यात्रियों को कंबल के स्थान पर अतिरिक्त चादर दी जा रही हैं। दूसरी तरफ ट्रेनों के सैकेंड एसी के बोगी से पर्दा खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कुछ दिनों में सभी बोगी से परदों को हटा दिया जाएगा। सैनेटाइजर से मेटल की वस्तु और हैंडल को साफ किया जा रहा है। सभी श्रेणी के बोगियों के शौचालय में हैंड वॉश के लिए लिक्विड रखा जा रहा है।

Published: undefined

फोटोः सोशल मीडिया

आपको बता दें, देश में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए। इनमें से केरल में 3 और महाराष्ट्र में पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 107 हो गई। उधर, संक्रमण से प्रभावित ईरान और इटली से 454 भारतीयों को निकाल लिया गया है। इन्हें 2 विशेष विमान से स्वदेश लाया गया। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सिनेमाघरों जैसे सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया है। सरकार ने भी लोगों से सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठे होने से मना किया है। कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया