भारत द्वारा बुधवार को अपनी सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान को मार गिराने के दौरान भारतीय वायु सेना का भी एक मिग-21 बायसन विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि यह विमान पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ने के दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में क्रैश हुआ। खबरों के अनुसार इस विमान को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान उड़ा रहे थे।
इस बीच पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने भारत के एक पायलट को पकड़ा है, जिसका नाम अभिनंदन वर्धमान है। पाकिस्तानी मीडिया द्वारा जारी कुछ वीडियो में भारतीय वायु सेना की वर्दी में एक शख्स को दिखाया जा रहा है, जो खुद को विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान बता रहा है। पाकिस्तान का कहना है कि उन्होंने अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी सीमा के अंदर से गिरफ्तार किया है। वीडियो में दिख रहे शख्स की वर्दी पर अंग्रेजी में ‘एबीएचआई’ लिखा दिख रहा है और वह खुद को विंग कमांडर अभिनंदन बता रहा है।
Published: undefined
हालांकि बुधवार दोपहर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस मामले पर एक प्रेस कॉंफ्रेंस कर कहा कि भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान को खदेड़ते हुए हमारा एक मिग क्रैश हुआ है, जिसका एक पायलट लापता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दावा कर रहा है कि भारतीय पायलट उसके कब्जे में है, लेकिन अभी इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि अभिनंदन वर्धमान के पिता भी एयर मार्शल रह चुके हैं।
इस बीच पाकिस्तानी मीडिया द्वारा अभिनंदन वर्धमान के वीडियो और फोटो लगातार साझा किए जा रहे हैं। कई वीडियो में अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी अधिकारियों के कब्जे में दिखाया जा रहा है। कुछ वीडियो में उन्हें चाय पीते हुए दिखाया गया है। वीडियो में उनकी हालत सही लग रही है। वह खड़े हैं और पूरे विश्वास के साथ चाय पीते हुए पाकिस्तानी अधिकारियों के सवालों के जवाब दे रहे हैं। हालांकि इस दौरान अभिनंदन पाकिस्तानी अधिकारियों के कई सवालों के जवाब देने से भी इनकार करते नजर आ रहे हैं।
Published: undefined
इस बीच इधर भारत में अभिनंदन वर्धमान की सुरक्षित रिहाई को लेकर मांग तेज हो गई है। सोशल मीडिया और ट्विटर पर लोग लगातार विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की गुहार लगा रहे हैं। ट्विटर पर भारतीय जवान को वापस लाने को लेकर अभियान छेड़ते हु हैशटैग शुरू हो गया है।अपने ट्वीट में लोग अभिनंदन वर्धमान के साहस और संयम की तारीफ करते हुए उन्हें तुरंत वापस लाने की मांग कर रहे हैं। सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि कई बड़ी हस्तियां अभिनंदन वर्धमान की सुरक्षित वापसी की माग कर रही हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined