उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकारधीरे धीरे अपना एजेंडा लागू करने की राह पर है। प्रतीकों के सहारे राजनीति करने वाली बीजेपी की उत्तर प्रदेश सरकार अब वहां हर चीज को भगवा रंग में रंगने पर आमादा है। ताजा मामला भारतीय क्रिकेट टीम के साथ न्यूजीलैंड की टीम पर भी भगवा रंग चढ़ाने की कोशिश का है।
Published: undefined
दरअसल तीन वनडे मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले के लिए गुरुवार शाम कानपुर पहुंची टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का भगवा स्वागत किया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों का भगवा रंग की शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया गया। यही नहीं दोनों टीम जिस होटल में ठहरी है उसे भी पारंपरिक अंदाज में सजाया गया है। होटल को दीयों से रौशन किया गया।
Published: undefined
तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में इंडिया और न्यूजीलैंड 1-1 से बराबरी पर हैं। रविवार को कानपुर में खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक मैच में सीरीज का फैसला होगा। रविवार के मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी गुरुवार को कानपुर पहुंचे थे।जहां उनका भगवा अंदाज में स्वागत किया गया। हालांकि, इसे पारंपरिक स्वागत बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों को देसी कुल्हड़ चाय और बनारसी पान भी खिलायाा जाएगा। इसके अलावा चाट का स्वाद भी खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है।
Published: undefined
लेकिन सवाल यह उठता है कि परंपरा और संस्कृति के नाम पर बीजेपी सरकारों को सिर्फ भगवा रंग ही क्यों अच्छा लगता है। प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से उस पर वहां हर चीज को भगवा रंग में रंगने का जुनून सवार है। इसी साल अगस्त महीने में प्रदेश के अस्पतालों के बेड से सफेद चादरों को हटाकर भगवा रंग के चादर बिछा दिये गये। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने यह काम उस समय किया जब गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से कई बच्चों की मौत से प्रदेश के साथ-साथ पूरा देश सकते में था। प्रदेश की योगी सरकार यहीं नहीं रुकी। इसने प्रतीकों की राजनीति को जारी रखते हुए सितंबर महीने में राज्य परिवहन की बसों को भी भगवा रंग में रंग डाला।
यह खबर भी पढ़ें : योगी की पोशाक से लेकर रोडवेज की बसों तक, अब सबकुछ भगवा है यूपी में
Published: undefined
खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास में हर चाज पर भगवा रंग चढ़ाने के लिए चर्चा में रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि बीजेपी और आरएसएस को भगवा रंग बेहद पसंद है। भगवा रंग पर ही बीजेपी की सारी राजनीति टिकी हुई है। लेकिन पार्टी का विचार किसी सरकार का विचार नहीं हो सकता। और सवाल ये भी उठता है कि इतना खर्च कर कालीन से लेकर दर ओ दीवार तक को भगवा रंग में रंगने से आखिर बीजेपी को क्या हासिल हो रहा है। इस सारी कवायद में पैसा तो राज्य की जनता से लिये गए टैक्स का ही खर्च हो रहा है। बीजेपी या योगी आदित्यनाथ की राजनीति भले इन सबसे थोड़ी चमक जाए लेकिन राज्य की जनता को कोई फायदा नहीं मिलता नजर आ रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined