भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत को और बढ़ाते हुए अपने बेड़े में चिनूक हेलीकॉप्टर को शामिल कर लिया है। अमेरिकन कंपनी बोईंग द्वारा बनाए गए चिनूक सीएच47एफ को चंडीगढ़ में एक इंडक्शन समारोह के दौरान वायुसेना में शामिल किया गया है। चीफ एयर मार्शल बीएस धनोआ ने समारोह के दौरान कहा कि देश कई सुरक्षा चुनौतियों से गुजरता है, हमें अलग अलग इलाकों से लोगों और सामान को उठाने वाले साधन की जरुरत है। इसके अलावा धनोआ ने कहा कि भारत को चिनूक मिला है और यह देश की संपत्ति है
Published: undefined
ये हैं खासियत
एंडवांस्ड मल्टी मिशन हेलीकॉप्टर सीएच47एफ चिनूक रात और दिन दोनों ही समय भारी से भारी सैन्य सामान लाने और ले जाने में सक्षम है। जिसकी वजह से भारतीय वायुसेना को मजबूती मिलेगी।
Published: undefined
आधुनिक तकनीक से लैस इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल अमेरिका जैसे कई शक्तिशाली देश भी करते हैं। पूरी तरह से इंटीग्रेटेड, डिजिटल कॉकपिट मैनेजमेंट सिस्टम, कॉमन एविएशन आर्किटेक्चर कॉकपिट और एडवांस्ड कार्गो-हैंडलिंग क्षमताओं वाला चिनूक हेलीकॉप्टर, मिशन के दौरान अपने प्रदर्शन और हैंडलिंग के लिहाज से बेहतरीन विमान है।
प्राकृतिक आपदाओं के समय यह विमान ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री ले जाने और ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित जगह पहुंचाने में सक्षम है। दुनिया के कई देशों में अलग-अलग भौगोलिक परिस्थितियों में चिनूक अपना काम बखूबी कर रहा है।
बता दें कि चिनूक वही हेलीकॉप्टर है, जिसका इस्तेमाल अमेरिका ने साल 2011 में अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने में किया था। साल 2018 में बोइंग विमान के उपाध्यक्ष और जनरल मैनेजर ने कहा था, 'तटीय ऑपरेशन से लेकर काफी ऊंचाई वाले पर्वतीय मिशनों तक, ये विमान भारतीय सशस्त्र बलों के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”
भारत सरकार ने साल 2015 में अमेरिका की बोईंग कंपनी को कुल 15 चिनूक हेलीकॉप्टरों का ऑर्डर दिया था, जिसमें से चार हेलीकॉप्टर फरवरी में भारत पहुंचे थे और आज चंडीगढ़ में एक इंडक्शन समारोह के दौरान वायुसेना ने इसे अपने विमानों के बेड़े में शामिल कर लिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined