बीजेपी के पूर्व प्रवक्ताओं के पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक बयानों पर कई देशों द्वारा विरोध जताए जाने के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि भारत को धार्मिक सहिष्णुता पर किसी देश से लेक्चर की जरूरत नहीं है लेकिन बीजेपी को समझना होगा कि क्षुद्र राजनीतिक लाभ के लिए देश की पहचान को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।
Published: undefined
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, "भारत को धार्मिक सहिष्णुता पर किसी राष्ट्र से लेक्चर की आवश्यकता नहीं है, लेकिन बीजेपी को यह महसूस करना चाहिए कि क्षुद्र राजनीतिक लाभ और टीआरपी सनसनी के लिए हमारी धर्मनिरपेक्ष पहचान को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। सरकारें आएंगी और जाएंगी लेकिन एक जीवंत और बहुसांस्कृतिक देश के रूप में भारत की पहचान हमेशा के लिए बनी रहनी चाहिए!"
Published: undefined
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर बीजेपी के दो नेताओं को निलंबित किए जाने के बाद बीजेपी की तीखी आलोचना की थी। चिदंबरम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया की वजह से ही बीजेपी अपने नेताओं पर कार्रवाई करने के लिए मजबूर हुई है। उन्होंने कहा, "नूपुर शर्मा और नवीन कुमार इस्लामोफोबिया के मूल निर्माता नहीं हैं। याद रखें, वे राजा के प्रति अधिक वफादार होने की कोशिश कर रहे थे।"
Published: undefined
रविवार को कांग्रेस ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ बीजेपी की कार्रवाई को ढोंग बताया। पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह एक दिखावटी प्रयास है। कतर, ईरान और कुवैत के बाद अब यूएई ने पैगंबर मुहम्मद पर बीजेपी के पूर्व प्रवक्ताओं के बयानों की निंदा की है। यूएई के विदेश कार्यालय ने इस्लाम के संस्थापक के अपमान की निंदा और अस्वीकृति व्यक्त की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined