देश

अमेरिका-ईरान में युद्ध जैसे हालात, ओमान की खाड़ी में भारत ने तैनात किए दो युद्धपोत 

भारत ने ओमान की खाड़ी में अपने दो युद्धपोतों को तैनात किया है। ज्यादातर भारतीय जहाज इसी इलाके से होकर गुजरते हैं, उनकी सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए नौसेना ने अपने दो युद्धपोतों आईएनएस चेन्नई और आईएनएस सुनयना को तैनात को ओमान की खाड़ी में तैनात किया है।

फोटो: नौसेना ट्विटर
फोटो: नौसेना ट्विटर 

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत ने भी अपनी हितों के रक्षा के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। भारत ने ओमान की खाड़ी में अपने दो युद्धपोतों को तैनात किया है। ज्यादातर भारतीय जहाज इसी इलाके से होकर गुजरते हैं, उनकी सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए नौसेना ने अपने दो युद्धपोतों आईएनएस चेन्नई और आईएनएस सुनयना को तैनात को ओमान की खाड़ी में तैनात किया है। इसके अलावा इस क्षेत्र के समुद्र पर नजर रखने के लिए एक निगरानी एयरक्रॉफ्ट को भी लगाया गया है।

Published: undefined

भारतीय नौसेना का कहना है कि इनकी तैनाती इस क्षेत्र में भारतयी ध्वज वाले जहाजों की आवाजाही को सुरक्षित करने के लिए की गई है। भारतीय नौसेना के कैप्टन डीके शर्मा ने कहा, ‘ये दोनों युद्धपोत इस क्षेत्र में भारतीय ध्वज वाले जहाजों की आवाजाही के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।’ उन्होंने बताया कि ओमान की खाड़ी में भारत ने अपने युद्धपोतों आईएनएस चेन्नई, आईएनएस सुनयना और समुद्र की निगरानी के लिए एक एयरक्रॉफ्ट को तैनात किया है।

Published: undefined

बता दें कि ईरान ने होर्मुज स्ट्रेट के पास अमेरिका के एक निगरानी ड्रोन को मार गिराया। जिसके बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए हैं। इसी को देखते हुए भारत ने अपने युद्धपोतों की तैनाती यहां की है। ईरान का कहना है कि ड्रोन ईरान की सीमा में जासूसी कर रहा था, इसलिए ड्रोन को मारा गिराया गया जबकि अमेरिका ने उसके दावे को खारिज किया है।

Published: undefined

गौरतलब है कि ओमान और फारस की खाड़ी का जलमार्ग दुनिया के अहम सामुद्रिक रास्तों में से एक है। भारत अपना करीब 40 फीसदी तेल का आयात इसी रास्ते से करता है। पिछले सप्ताह होर्मुज स्ट्रेट के करीब जापान और नार्वे के तेल टैंकरों पर हमला हुआ था। इन तेल टैंकरों पर हमले के लिए अमेरिका ने ईरान को जिम्मेदार ठहराया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया