कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दावा किया है कि महाराष्ट्र और झारखंड में संपन्न हुए मतदान में इंडिया गठबंधन आगे है। इंडिया गठबंधन अपनी सभी प्रतिद्वंदी पार्टियों को पछाड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Published: undefined
उन्होंने कहा, “जहां कहीं भी मतदान हुए हैं, वहां लोगों के बीच बीजेपी को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है। चाहे आप बात महाराष्ट्र की करें, झारखंड की करें, या उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों की करें। हर सीट पर लोगों के बीच में बीजेपी को लेकर व्यापक स्तर पर नाराजगी देखने को मिली है और मैं यह बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यही नाराजगी बीजेपी के पराजय का कारण बनेगी।”
Published: undefined
उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन जीतेगा। हो सकता है कि एक दो सीट पर मुकाबला कड़ा देखने को मिल सकता है। कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पुलिस द्वारा परंपरागत मतदाता को रोका जा रहा है। ”
वहीं, उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर लगे पैसे बांटने के आरोपों पर कहा कि उन पर सिर्फ लोगों के बीच पैसे बांटने के आरोप नहीं लगे हैं, बल्कि उनके पास से पैसे भी बरामद हुए हैं। करोड़ों रुपए महज एक निर्वाचन क्षेत्र में बांटा जा रहा है, तो इससे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरे महाराष्ट्र में मतदाता के बीच कितने पैसे बांटे जा रहे होंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई भी मतदाता को प्रभावित ना कर सके।
Published: undefined
बता दें कि आज (20 नवंबर) महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट और झारखंड में दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर मतदान हुआ है।
इन दोनों ही चुनावी सूबों के नतीजों की घोषणा आगामी 23 नवंबर को होगी। इसी दिन यह साफ हो जाएगा कि कहां पर किसकी सरकार बनने जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined