देश

झारखंड में एक बार फिर बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार, रांची में बोले केसी. वेणुगोपाल

वेणुगोपाल ने कहा कि इसके साथ ही हमें बीजेपी की विभाजनकारी नीतियों से भी जनता को आगाह करना है। झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी की ओर से चलाए जाने वाले प्रचार अभियान और बूथ मैनेजमेंट की बारीकियों की चर्चा की।

फोटो: @kcvenugopalmp
फोटो: @kcvenugopalmp 

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी. वेणुगोपाल ने शुक्रवार को पार्टी के झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और विभिन्न लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षकों के साथ रांची में चुनावी रणनीति पर मंथन किया। पार्टी के इस ‘संवाद’ कार्यक्रम के बाद वेणुगोपाल ने दावा किया कि राज्य में अगले पांच साल के लिए एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बननी तय है। 

 उन्होंने कहा कि राज्य में हमारा गठबंधन बेहद मजबूत स्थिति में है और हर क्षेत्र में जनता का भरपूर समर्थन हासिल हो रहा है। रांची के एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि हमें बूथ से लेकर जिला, राज्य और केंद्रीय स्तर पर समन्वय बनाकर चुनावी अभियान चलाना है। सरकार ने पिछले पांच साल में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उससे जन-जन को अवगत कराना है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमें भारतीय जनता पार्टी की विभाजनकारी नीतियों से भी जनता को आगाह करना है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी की ओर से चलाए जाने वाले प्रचार अभियान और बूथ मैनेजमेंट की बारीकियों की चर्चा की।

Published: undefined

 उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों की साजिशों पर भी नजर रखनी है और उनके किसी भी तरह के गलत मंसूबे को कामयाब नहीं होने देना है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने नेताओं-कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह के साथ चुनावी अभियान में जुटने की अपील की।

Published: undefined

कार्यक्रम में गठबंधन की पार्टियों के साथ समन्वय बनाकर प्रचार की रूपरेखा और स्टार प्रचारकों की चुनावी जनसभाओं की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विभिन्न जिलों और विधानसभा क्षेत्रों के आए प्रतिनिधियों ने एक-एक सीट के जमीनी हालात पर चर्चा की।

Published: undefined

संवाद के दौरान कुछ नेताओं ने पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर असंतोष जाहिर किया और अपनी उपेक्षा को लेकर हंगामा भी किया। इस संबंध में पूछे जाने पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कार्यक्रम में कुछ बाहरी लोग घुस आए थे, जिन्होंने हंगामा करने की कोशिश की। उन्होंने दावा कि पार्टी के तमाम नेता-कार्यकर्ता एकजुट हैं और उनमें किसी तरह का मतभेद नहीं है।

Published: undefined

बता दें कि पार्टी इंडिया ब्लॉक के तहत कुल 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हालांकि, कांग्रेस की दो सीटों छतरपुर और विश्रामपुर में राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इन दोनों सीटों पर दोस्ताना संघर्ष होगा।

 आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined