सामाजिक कार्यकर्ता गोतम नवलखा की याचिका पर सुनवाई से गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रविंद्र भट्ट ने खुद को अलग कर लिया। जस्टिस भट्ट सुप्रीम कोर्ट के पहले जज नहीं है, जिन्होंने गौतम नवलखा की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग किया हो। बीते चार दिनों के दौरान नवलखा की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग करने वाले भट्ट पांचवें जज हैं। उनसे पहले बीते तीन दिनों में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एनवी रामाना, जस्टिस आर.सुभाष रेड्डी, जस्टिस बी.आर.गवई और यहां तक कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई भी मामले की सुनवाई से खुद को अलग करते हुए सुनवाई से इंकार कर चुके हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि इससे पहले सीजेआई रंजन गोगोई ने बीते सोमवार को नवलखा की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। खास बहात ये है कि सीजेआई ने अपने फैसले का कोई कारण भी नहीं बताया। सीजेआई के बाद 3 दिनों में अन्य चार जजों ने भी नवलखा के केस की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया।
Published: undefined
गौतम नवलखा ने सुप्रीम कोर्ट में बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें कोर्ट द्वारा भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने से इंकार कर दिया गया था। बॉम्बे हाईकोर्ट की पीठ ने माना था कि सरकारी वकील द्वारा सीलबंद लिफाफे में पेश दस्तावेज में नवलखा के खिलाफ प्रथमदृष्टया कुछ तथ्य हैं। वहीं महाराष्ट्र पुलिस भी दावा करती रही है कि उसके पास ऐसे सबूत हैं, जो साबित करते हैं कि नवलखा के माओवादियों के साथ गहरे संबंध हैं।
Published: undefined
बता दें कि 31 दिसंबर 2017 को महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में एल्गर परिषद द्वारा एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसके अगले दिन वहां भारी हिंसा शुरू हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने हिंसा की साजिश का आरोप लगाते हुए पांच प्रमुख वामपंथी सामाजिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। इनमें पी वारवरा राव, सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा, वेरोन गोंजालवेज और गौतम नवलखा का नाम शामिल है। पुलिस का दावा है कि इन सभी वामपंथी कार्यकर्ताओं ने ही एल्गर परिषद के आयोजन के लिए फंड मुहैया कराया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined