पांच राज्यों के चुनावी नतीजों में बीजेपी की करारी हार के बाद एनडीए में बगावत की आग सुलगने लगी है। बीजेपी के सहयोगियों ने अब खुलकर आंख दिखाना शुरू कर दिया है। उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी के एनडीए से निकलने के बाद अब राविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मोदी सरकार में मंत्री रामविलास पासवान के बेटे और एलजेपी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ कर इसके संकेत दे दिए हैं। उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर भी बीजेपी को खरी-खरी सुनाई है।
चिराग पासवान ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा, “स्पष्ट तौर पर उनमें एक सकारात्मक बदलाव आया है। कांग्रेस को लंबे समय बाद जीत मिली है और इसका श्रेय राहुल गांधी को ही देना होगा। अगर आप किसी की आलोचना करते हैं तो आपको अच्छा प्रदर्शन करने पर उसकी तारीफ भी करनी चाहिए।”
Published: undefined
चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में अहम मुद्दों को बेहतर तरीके से उठाया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि कांग्रेस ने किसानों, बेरोजगारी के मुद्दे को बेहतर तरीके से उठाया और हम धर्म और मंदिरों के मुद्दों में उलझे रहे। मैं सरकार से आने वाले समय में विकास के मुद्दे पर ही फोकस करने की गुजारिश करता हूं।”
Published: undefined
गौरतलब है कि चिराग पासवान ने मंगलवार को एक के बाद एक दो ट्वीट कर सियासी कयासों को हवा दे दी थी। पहले ट्वीट में उन्होंने टीडीपी और आरएलएसपी के गठबंधन छोड़ने का जिक्र करते हुए एनडीए के कमजोर होने की तरफ इशारा करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी को अल्टीमेटम दे दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को समय रहते अपने सहयोगियों की चिंताओं को दूर करने के प्रयास करने होंगे।
Published: undefined
वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार बीजेपी नेताओ से मुलाकात हुई लेकिन अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पाई है। आगे एक तरह से बीजेपी को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है।
Published: undefined
चिराग पासवान के ताजा बयानों के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। दिल्ली से लेकर बिहार तक के सियासी गलियारों में कयास लगने लगे हैं कि ‘मौसम विज्ञानी’ के नाम से चर्चित रामविलास पासवान शायद एक बार फिर चुनाव से ठीक पहले पाला बदलने की तैयारी में हैं। खास बात है कि ये चर्चा आम है कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान ने ही रामविलास पासवान को बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए राजी किया था, जिसका पार्टी को फायदा भी मिला। और अब एक बार फिर चिराग पासवान लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय हो गए हैं तो कयास लगने लगे हैं कि कहीं फिर पाला बदलने की तैयारी तो नहीं है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined