बिहार में उपमुख्यमंत्री सहित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 10 से अधिक नेताओं को केंद्र सरकार द्वारा मिली सुरक्षा के बाद राज्य की सियासत गर्म हो गई है। आरजेडी ने तो कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर तंज कसा है।
Published: undefined
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने उप मुख्यमंत्री सहित कई बीजेपी नेताओं की सुरक्षा केन्द्रीय बल को देने पर तंज कसते हुए सवाल किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं को केंद्रीय बल का सुरक्षा प्रदान किया है, उससे तो यही साबित हो रहा है।
Published: undefined
बिहार के उपमुख्यमंत्री को केंद्रीय बल की सुरक्षा दिए जाने के बाद उन्होंने कहा कि क्या इनको भी अपनी सुरक्षा के लिए अपनी ही सरकार पर एतबार नहीं रह गया है। कई जिलों के बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा का प्रभार भी भारत सरकार ने सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया है।
उन्होंने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्य में कानून-व्यवस्था राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है। ऐसी हालत में प्रश्न है कि केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति के पूर्व क्या केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की सहमति ली थी?
Published: undefined
वैसे तो सवाल यह भी उठता है कि बिहार की सरकार क्या अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निर्वहन करने में इतनी असमर्थ हो गई है कि वह अपने राज्य में नेताओं और राजनीतिक दलों के द़फ्तरों को सुरक्षा तक प्रदान नहीं कर सकती है?
Published: undefined
इधर, एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर के एक बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि केंद्रीय सुरक्षा मिल गई है, तो क्या ऐसे बयान देंगे। इस मामले पर हालांकि भाजपा के नेता चुप हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined