देश

बिहार विधानसभा में विवाद को लेकर बैठकों का दौर जारी, तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, मनेर शरीफ पहुंचे सीएम

बिहार विधानसभा में सोमवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बहस के बाद मंगलवार को पटना से लेकर दिल्ली तक में बैठकों का दौर जारी है। जेडीयू के प्रवक्ता जहां मुखर नजर आ रहे हैं वहीं बीजेपी के प्रवक्ता चुप्पी साधे हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार विधानसभा में सोमवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बहस के बाद मंगलवार को पटना से लेकर दिल्ली तक में बैठकों का दौर जारी है। जेडीयू के प्रवक्ता जहां मुखर नजर आ रहे हैं वहीं बीजेपी के प्रवक्ता चुप्पी साधे हुए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मनेर शरीफ पहुंचे और चादरपोशी की। भाजपा-जदयू के बीच खींचें 'अप्रत्यक्ष तलवार' के बीच दिलचस्प है कि मनेरशरीफ पहुंचने पर सीएम नीतीश कुमार की आगवानी खानकाह के सज्जादानशीन दीवान तारिक एनायतुलाह फिरदौसी के साथ भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार बीजेपी प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने की।

Published: undefined

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मनेर शरीफ स्थित सूफी संत हजरत सुल्तानुल म़ख्दूमीन सय्यिदुना शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 753वें उर्स मुबारक के मौके पर बड़ी दरगाह स्थित उनकी मजार पर चादरपोशी की।

चादरपोशी के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो सम्मान प्रकट करने के लिए यहां आते रहते हैं। यहां कई वर्षों से आ रहे हैं। कोरोना के चलते कहीं आना-जाना बंद हो गया था, फिर से इस बार यहां आकर चादरपोशी करने का अवसर मिला।

Published: undefined


इस दौरान जब पत्रकारों ने विधानसभा में बहस के संबंध में पूछा तो उन्होंने बिना कोई जवाब दिए आगे बढ़ गए। इधर, इस मामलों को लेकर मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही भी विपक्षी दलों के हंगामे के कारण स्थगित हुआ। विपक्षी दल के विधायक मुख्यमंत्री से आसन से माफी मांगने की मांग कर रहे। अध्यक्ष सिन्हा भी सदन में नहीं पहुंचे। कहा जा रहा है कि सोमवार की घटना से अध्यक्ष आहत हैं।

इस बीच, पटना से लेकर दिल्ली से लेकर बैठकों का दौर भी जारी रहा। पटना विधानसभा में भी अलग अलग बैठक होने की सूचना है। जदयू के नेता और मुख्यमंत्री ने भी अपने वरिष्ठ नेताओं से मंत्रना की है। हालांकि इस संबंध में कोई भी नेता मुंह नहीं खोल रहा।

Published: undefined

इधर, सूत्रों का कहना है कि विधानसभा में घटी घटना पर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की भी नजर है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा के नेताओं की एक बैठक दिल्ली में भी हुई है। वहीं विपक्षी दल आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, हम लोगों ने किसी भी विधानसभा में नहीं देखा था कि सदन का नेता स्पीकर को उंगली दिखाकर ऐसी भाषा में बात करे। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए थी। स्पीकर से सम्मानपूर्वक तरीके से बात करनी चाहिए।

Published: undefined

इस घटना के बाद जदयू के प्रवक्ता और नेता मुख्यमंत्री के बचाव में उतर आ रहे हैं, वहीं, भाजपा चुप्पी साधे हुए है। माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार के नेताओं और प्रवक्ताओं को चुप रहने के निर्देश दिए हों। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने इस मामले में सदन में कहा कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को सदन में विधायिका और कार्यपालिका के अपने-अपने कार्यक्षेत्र और सीमाओं की जानकारी भर दी थी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined