हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर भारत के प्रधान न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गैंगरेप आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर की आलोचना की है। राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने जोधपुर आए चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि न्याय कभी भी जल्दबाजी में नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बदले की भावना से इंसाफ किया जाए तो न्याय अपना मूल चरित्र खो देता है।
Published: 07 Dec 2019, 5:06 PM IST
बता दें कि शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन किया। प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे भी इसी समारोह में मुख्य अतिथि थे। इसी दौरान समारोह को संबोधित करते हुए सीजेआई एस ए बोबडे ने कहा कि न्याय को कभी भी बदले का रूप नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझता कि न्याय कभी भी आनन-फानन में किया जाना चाहिए। मैं समझता हूं कि अगर न्याय बदले की भावना से किया जाए तो ये अपना मूल स्वरूप खो देता है।"
Published: 07 Dec 2019, 5:06 PM IST
बता दें कि बीते दिनों हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक से गैंगरेप के बाद उसकी नृशंस हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने युवती की हत्या के बाद उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। तफ्तीश में पता चला कि आग लगाए जाने समय पीड़िता जिंदा थी। वारदात के सामने आने के बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा करने का दावा किया था। इसी बीच शुक्रवार सुबह पुलिस ने कांड के चार आरोपियों को एक मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया। पुलिस के मुताबिक हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर शादनगर इलाके के चटनपल्ली में घटनास्थल से पुलिस इन आरोपियों को लेकर पीड़िता के सामान लेने गई थी। इसी बीच आरोपी पुलिस वालों से हथियार छीनकर भागने लगे। इस दौरान पुलिस द्वारा चेतावनी देने पर उनलोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ये चारों आरोपी मारे गए।
Published: 07 Dec 2019, 5:06 PM IST
गौरतलब है कि हैदराबाद गैंगरेप की घटना को लेकर पूरे देश में उबाल था। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में घिनौनी हरकत करने वालों को तत्काल सजा देने की मांग उठने लगी थी। यहां तक कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा के दौरान भई कई सांसदों ने आरोपियों की खुलेआम लिंचिंग की मांग कर डाली थी। माना जा रहा है कि समाज मीडिया और स्थानीय लोगों की जनभावना को देखते हुए पुलिस ने देश की न्यायिक प्रणाली को ताक पर रखते हुए फ्रीज एनकाउंटर की कहानी गढ़ी।
Published: 07 Dec 2019, 5:06 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 Dec 2019, 5:06 PM IST