मणिपुर की राजधानी इंफाल में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने एक शक्तिशाली विस्फोट को अंजाम दिया, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक पुलिस अधिकरी ने कहा कि इंफाल के थंगल बाजार इलाके में यह विस्फोट हुआ।
इस विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बाजार में मौजूद पुलिस कर्मी बम निरोधक दस्ते का इंतेजार कर रहे थे। तभी अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ। इसके बाद सभी लोग खुद को बचाते हुए वहां से भागते देखे जा सकते हैं। ब्लास्ट के बाद कई पुलिस कर्मी घायल होकर जमीन पर गिर गए।
Published: undefined
बता दें कि इंफाल पुलिस ने पहले ही इस बम का पता लगा लिया था और जब यह आइडी विस्फोट हुआ उस वक्त पुलिस बम निरोधक दस्ते का इंतजार कर रही थी। राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की। अब तक किसी भी आतंकी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined