देश

आईसीएसई,आईएससी के नतीजे घोषित, 98.54% छात्र हुए पास, 2 छात्रों को मिले 100% अंक, ऐसे चेक करें रिजल्ट

सीआईएससीई ने इस साल के 10वां और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल 10वीं में जूही कजारिया और मनहर बंसल ने 99.60% अंक हासिल किए हैं। जबकि 12वीं में कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने100% अंक हासिल किए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस बार आईसीएसई 10वीं में 98.54% और आईएससी 12वीं में 96.52% छात्र पास हुए हैं।आईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक किया जा सकता हैं। इस साल आईसीएसई 10वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 25 मार्च तक और आईएससी 12वीं की परीक्षाएं 4 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गयी थीं।

इस साल सीआईसीएसई बोर्ड में कुल 98.54% छात्र पास हुए है। आईसीएसई 10वीं में जूही कजारिया और मनहर बंसल ने 99.60% अंक हासिल किए हैं। जबकि आईएससी 12वीं में कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने 100% अंक हासिल किए।

गौरतलब है कि पिछले साल काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं के पासिंग मार्क्स को 35% से घटाकर 33% और 12वीं के पासिंग मार्क्स 40% से घटाकर 35% कर दिए थे।

Published: undefined

ऐसे देखें रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले www.cisce.org पर जाएं।

स्टेप 2: कक्षा 12वीं के छात्र ISC Result और 10वीं के छात्र ISCE Result के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: रिजल्ट पेज खुलने पर अपना यूनिक आईडी, इन्डेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालें।

स्टेप 4: सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

Published: undefined

रिजल्ट चेक करने के बाद अगर कोई छात्र अपने पेपर में आए अंकों से संतुष्ट नहीं हैं और पेपर को दोबारा चेक करवाना चाहता हैं तो उसके लिए ऑफिशल वेबसाइट cisce.org के जरिए ऐसा कर सकता है। पेपर को दोबारा चेक करने की सुविधा रिजल्ट घोषित होने के बाद 7 दिनो तक उपलब्ध रहेगी। अगर विद्यालयों को रिजल्ट से जुड़ी कोई परेशानी है तो वो cisehelpdesk@orioninc.com पर मेल भेज सकते हैं। इसकेअलावा 022-67226106 पर कॉल भी कर सकते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined