विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के बॉस के इशारे पर क्राइम ब्रांच मुझे बदनाम करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता हैं कि संजय जोशी की सीडी किसने बनाई थी, और वक्त आने पर वे इसका खुलासा करेंगे।
प्रवीण तोगड़िया को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में ये बातें कहीं। तोगड़िया सोमवार को रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे, और शाम को अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके के एक पार्क में बेहोश मिलने पर उन्हें शहर के चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मंगलवार को भी उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की थी और आरोप लगाया था कि राजस्थान पुलिस से उनका एनकाउंटर कराने की साजिश रची गई है।
बुधवार को उन्होंने कहा कि, "नकली वीडियो बनाकर मुझे बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। मुझे गुजरात की पुलिस पर गर्व है, लेकिन मुझ पर दाग लगे। ऐसी कोशिश क्राइम ब्रांच और अहमदाबाद के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर जेके भट्ट कर रहे हैं। वे मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि, "राजस्थान पुलिस ने मेरे खिलाफ केस रद्द किया है। संजय जोशी की सेक्स सीडी किसने बनाई थी, ये मुझे पता है और मैं समय आने पर बताऊंगा।" तोगड़िया ने आरोप लगाया कि, "जेके भट्ट की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल डिटेल सार्वजनिक की जाए। प्राइम मिनिस्टर के साथ उनकी बात हुई है, तो इसे भी साफ किया जाए। जेके भट्ट दिल्ली के पॉलिटिकल बॉस के इशारे पर साजिश रच रहे हैं और देशभक्त कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है।" उनका कहना है कि, "मैं क्राइम ब्रांच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं। क्राइम ब्रांच ने रात 2 बजे मुझे उठाया था।"
तोगड़िया के खिलाफ राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सेशन्स कोर्ट में करीब 10 साल पुराना निषेधाज्ञा उल्लंघन का मामला दर्ज है। उनके खिलाफ इस मामले में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसे लेकर वहां की पुलिस सोमवार को सुबह करीब 10 बजे सोला इलाके में तोगड़िया के घर पहुंची थी। इसके बाद से ही वो रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined