पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से जूझ रही है। अभी तक इस वायरस से बचाव के लिए कोई निश्चित दवा नहीं बनी है। बावजूद इसके दुनिया के कई देशों में अचानक हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) दवाई की मांग बढ़ी। लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भी कोविड19 के इलाज के लिए सफल दवा साबित नहीं हो पाई है। इस दवा की क्षमता को लेकर टेस्ट किया गया था। ये दवा एक और टेस्ट में असफल साबित हुई है।
इसे भी पढ़ें- PM मोदी को ट्विटर पर व्हाइट हाउस ने किया अनफॉलो, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा लेने के 3 हफ्ते बाद बदला अमेरिका का रुख
Published: undefined
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसन (NEJM) में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई कोविड-19 के मरीजों को ठीक करने संबंधित एक और अब तक सबसे बड़े टेस्ट में असफल साबित हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कोविड-19 की शुरुआत से ही इस दवाई को लेकर उत्साहित थे और इसे कोरोना के इलाज में एक 'गेम चेंजर' बता रहे थे।
Published: undefined
इस अध्ययन में कहा गया है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से न तो बीमार लोगों को हो रही सांस लेने की दिक्कत पर कोई असर पड़ा और न ही उनकी मौत का खतरा कम हुआ है। अध्ययन में कहा गया है कि दवा से कोई संभावित लाभ या हानि नहीं हुई है। ये दवा न्यूयॉर्क शहर के प्रेस्बिटेरियन अस्पताल और न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय इरविंग मेडिकल सेंटर में कोविड-19 इमरजेंसी रूम में 1,376 रोगियों को दी गई थी। अध्ययन में पाया गया कि जिन मरीजों को दवा नहीं दी गई थी उनकी तुलना में लगातार मरीजों में मृत्यु का जोखिम काफी अधिक या कम नहीं हुआ।
Published: undefined
इस रिसर्च में कहा गया है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से न तो बीमार लोगों को हो रही सांस लेने की दिक्कत पर कोई असर पड़ा और न ही उनकी मौत का खतरा कम हुआ है। इस अध्ययन को करने वाली टीम के प्रमुख डॉक्टर नील श्लूगर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए कहा, 'हमने इस दवा से कोविड-19 के मरीजों में कोई फायदा महसूस नहीं किया है, इससे न तो उनको सांस लेने में आ रही दिक्कत से फायदा हुआ और न ही मौतों की संख्या पर कोई नियंत्रण हो रहा है।
Published: undefined
जिन मरीजों को ये दवा दी गई है उनकी सेहत पर इसका कोई सकारात्मक असर नहीं हुआ है।' जिन लोगों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दी गई थी उनमें से 32.3 फीसदी मरीजों को या तो वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी या फिर उनकी मौत हो गई। जबकि जिन लोगों को ये दवा नहीं दी गई उनमें ये संख्या 14.9 फीसदी है। आपको बता दें, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन एंटी मलेरिया ड्रग क्लोरोक्वीन से अलग दवा है। इस दवा को मलेरिया के उपचार में तो इस्तेमाल कर ही सकते हैं, साथ ही इसका इस्तेमाल आर्थराइटिस में भी होता है।
इसे भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिस दवा को ट्रंप बता रहे थे गेमचेंजर वो साबित हो रहा घातक! रिसर्च में खुलासा
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined