रिवाज बदलने के दावे के साथ चुनावों में उतरी बीजेपी को हिमाचल में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही हर पांच साल बाद सरकार बदलने की रिवाज हिमाचल प्रदेश की जनता ने जारी रखा है। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही पार्टी ने राज्य में पूर्ण बहुत के लिए जरूरी 35 सीटों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। इस चुनाव में हिमाचल के मतदाताओं ने बीजेपी के कई बड़े नेता और मंत्रियों को हार का स्वाद चखाया है। अभी तक के आए रुझानों में बीजेपी के 8 मंत्रियों की हार तय दिख रही है। हारने वाले दिग्गज मंत्रियों में वन मंत्री राकेश पठानिया को कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया से 7354 वोटों से हरा दिया है।
Published: undefined
वहीं शाहरपुर सीट से बीजेपी की शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी को कांग्रेस के केवल सिंह पठानिया ने 11 हजार से अधिक मतों से पछाड़ा है। कसौली से स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल को हार का सामना करना पड़ा है। सैजल को कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी ने 6768 मतों से मात दी है। खाद्य आपूर्ती मंत्री राजेंद्र गर्ग को भी चुनाव हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस के राजेश धरमानी ने 5611 मतों से हरा दिया है। मनाली में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर 2957 वोटों से चुनाव हार गए हैं। कुटलैहड़ क्षेत्र से कृषि मंत्री विरेंद्र कंवर 7579 मतों से चुनाव हार गए हैं। लाहौल स्पीति से तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंड़ा 1616 मतों से कांग्रेस उम्मीदवार रवि ठाकुर से चुनाव हार गए हैं।
Published: undefined
वहीं बीजेपी में सबसे पावरफूल मंत्रियों में से एक सुरेश भारद्वाज भी चुनाव हार गए हैं, उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार अनिरूद्ध सिंह से 8655 हजार मतों से हार गए हैं। केवल दो मंत्री सूखराम चौधरी, विक्रम ठाकुर और विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ही जीत के आंकड़े तक पहुंचे हैं। जबकि मुख्यमंत्री रहे जयराम ठाकुर ने 37 हजार मतों से अपने प्रतिद्वंदी चेतराम ठाकुर को हराकर जीत हासिल की है।
Published: undefined
बीजेपी के दो बागी नालागढ़ से केएल ठाकुर ने 11 हजार मतों से जीत हासिल कर सबको चौंकाया है, जबकि यहां पर बीजेपी के घोषित प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं देहरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के बागी होशियार सिंह ने 4 हजार वोटों से जीत हासिल की है। यहां पर भी बीजेपी के घोषित प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे हैं। इसके अलावा कई सीटों पर बागियों ने बीजेपी का खेल खराब किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined