बिहार की राजनीति में एक बार फिर फिर उलटफेर हुई है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने महागठबंधन का दामन थामने का ऐलान किया है और 1 मार्च को विधिवत रूप से महागठबंधन में शामिल होंगे। उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से मुलाकात के बाद एनडीए से अलग होने की घोषाणा की है।
Published: 28 Feb 2018, 11:28 AM IST
बैठक के तेजस्वी यादव ने कहा कि जीतन मांझी जी मेरे अभिभावक हैं। मैं उनके बेटे के समान हूं। अब वे हमारे साथ आ गए हैं। अब वे महागठबंधन का हिस्सा होंगे।
Published: 28 Feb 2018, 11:28 AM IST
जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि आरजेडी का जो नेतृत्व है वह हताश और निराशा से गुजर रहा है। पूरी पार्टी में बौखलाहट है। वे राजद को फिर से जीवित करने के लिए संजीवनी ढ़ूढ़ रहे हैं। हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है।
जीतन राम मांझी काफी समय से एनडीए से नाराज चल रहे थे। जहानाबाद सीट से हो रहे उपचुनाव के लिए भी मांझी ने टिकट पर अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन उनकी पार्टी को टिकट नहीं मिला। इसके बाद मांझी ने कहा था कि एनडीए में सबको कुछ न कुछ मिल रहा है। एक हम ही है जिसे कुछ नहीं मिला।
Published: 28 Feb 2018, 11:28 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Feb 2018, 11:28 AM IST