देश

हिमाचल सरकार ने पांच नए राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए केंद्र को भेजा प्रस्ताव, नितिन गडकरी से मिलेंगे मंत्री

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि सभी नई परियोजनाओं के लिए 25-30 प्रतिशत बजट राशि अलग रखने का प्रावधान किया जाना चाहिए, ताकि विकास कार्य निर्बाध रूप से जारी रह सकें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में पांच नए राष्ट्रीय राजमार्गों की मंजूरी के लिए केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा है। राज्य के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सिंह ने अपने विभाग की समीक्षा बैठक के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इन प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से पहाड़ी राज्य में विकास को गति मिलेगी।

Published: undefined

सिंह ने कहा, ‘‘केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करके इस प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा।’’

उन्होंने उम्मीद जतायी कि केंद्र जल्द ही इन प्रस्तावों को मंजूरी देगा। सिंह ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के कार्यकाल में 69 राष्ट्रीय राजमार्गों की घोषणा की गई थी, लेकिन उनमें से कोई भी घोषणा धरातल पर नहीं उतरी।

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि सभी नई परियोजनाओं के लिए 25-30 प्रतिशत बजट राशि अलग रखने का प्रावधान किया जाना चाहिए, ताकि विकास कार्य निर्बाध रूप से जारी रह सकें।

उन्होंने दावा किया कि राज्य की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने कई परियोजनाओं की आधारशिला बिना उचित धन आवंटन के रखी थी, जिसके कारण वे अधूरी रह गईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि राज्य में जिलों के मुख्य मार्गों के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाने के लिहाज से उन्हें केंद्रीय सड़क अवसंरचना कोष के तहत लाने का प्रयास भी किया जाएगा।

सिंह ने कहा, ‘‘इस उद्देश्य के लिए हम दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे और केंद्रीय कोष के माध्यम से सड़क परियोजनाओं के लिए अधिक समर्थन प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।’’

कांग्रेस नेता ने अपने विभाग को मिले समर्थन के लिए गडकरी का आभार भी व्यक्त किया और बताया कि हिमाचल प्रदेश को हाल ही में उसके लोक निर्माण विभाग के लिए 300 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता मिली है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया