उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी तबाही मचाने के बाद दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी आंधी-तूफान फिर से दस्तक दे सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने एलर्ट जारी कर चेतावनी दी है कि एनसीआर, जींद, रोहतक, भिवानी और नारनौल में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश हो सकती है। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में आने वाले कुछ घंटों में काफी तेज गति से तूफानी हवाएं चल सकती हैं। वहीं आने वाले 24 से 48 घंटों में इस आंधी-तूफान से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक और केरल भी प्रभावित हो सकते हैं।
Published: undefined
भारी बारिश औऱ तूफान की आशंका को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को अगले 2 दिनों तक बंद करने के आदेश दे दिए हैं। दिल्ली सरकार ने भी मंगलवार को शाम की पाली में चलने वाले सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। राजस्थान में भी आंधी-तूफान की आशंका को देखते हुए दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
Published: undefined
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2-4 घंटों में हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और तेज हवाओं की संभावना है। जबकि 6 पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में तेज आंधी के साथ गरज के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
Published: undefined
मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान की चेतावनी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी लोगों से एहतियात बरतने को कहा है। दिल्ली यातायात पुलिस ने एक परामर्श जारी कर कहा है कि रोजाना के यात्री घर से निकलने से पहले मौसम का मिजाज देख लें। दिल्ली यातायात पुलिस ने दिल्ली की सड़कों पर तैनात जवानों को सजग रहने और आंधी-तूफान से गिरने वाले पेड़ों को हटाने को कहा है। परामर्श में आंधी या बारिश होने की स्थिति में लोगों को टिन वाली छतों, पेड़ों या बिजली की तारों के नीचे नहीं खड़े होने की सलाह दी गई है। वहीं गाड़ियों से सफर करने वालों को गाड़ी चलाते वक्त डिपर और पार्किंग लाइट का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।
Published: undefined
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते आई भारी बारिश औऱ तूफान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित 5 राज्यों में 124 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined