जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मशहूर शायर नफस अम्बावली के शेर से सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भले ही उसे लगता हो कि उनकी ‘उड़ान कुछ कम है’ लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगता है।
Published: undefined
सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी तस्वीरों के साथ इस शेर को पोस्ट किया है। तस्वीरों में वह सफेद कुर्ता पायजामा पहने दिख रहे हैं और उन्होंने दाढ़ी रखी है। वह रामगढ़ में नेमरा के अपने पुश्तैनी गांव जा रहा थे।
Published: undefined
झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सोरेन को जमानत देने से इनकार कर दिया था और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने को चुनौती देने वाली उनकी रिट याचिका को भी खारिज कर दिया था, लेकिन उन्हें छह मई को पुलिस हिरासत में चाचा राजाराम सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दे दी थी।
Published: undefined
हेमंत सोरेन ने कहा, “ उसे गुमां (घमंड) है कि मेरी उड़ान कुछ कम है, मुझे यकीं (विश्वास) है कि ये आसमान कुछ कम है।”
Published: undefined
तस्वीरों में हेमंत सोरेन अपने पिता और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, मां और पत्नी सहित परिवार के सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं।
सोरेन को कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन धोशन मामले में ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और रांची की बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद हैं।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined