देश

हरियाणा की BJP सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे वह लोगों को दिखा सके, उनके पास भविष्य के लिए भी कोई योजना नहीं: हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि राज्य के लोग उस पार्टी को वोट देंगे जिसने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी दी है न कि उस पार्टी को जिसकी सरकार में किसानों को लाठियां और गोलियां मिलीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

 कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला करते हुए कहा कि उसके पास न तो दिखाने के लिए कोई काम है और न ही भविष्य के लिए कोई योजना है तथा भरोसा जताया कि लोकसभा चुनाव में राज्य के लोग कांग्रेस के पक्ष में वोट करेंगे।

हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट के लिए मतदान 25 मई को होगा।

Published: undefined

अंबाला (सुरक्षित) लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार वरुण चौधरी के लिए प्रचार करते हुए हुड्डा ने कहा, ‘‘एक तरफ कांग्रेस विकास और कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर वोट मांग रही है, दूसरी ओर बीजेपी बिना कोई काम दिखाए वोट मांग रही है। उनके पास भविष्य के लिए भी कोई योजना नहीं है।’’

Published: undefined

हुड्डा ने कहा कि राज्य के लोग उस पार्टी को वोट देंगे जिसने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी दी है न कि उस पार्टी को जिसकी सरकार में किसानों को लाठियां और गोलियां मिलीं।

Published: undefined

राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोग डर और अपराध के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षा की गारंटी के लिए वोट करने जा रहे हैं।

Published: undefined

सभा को संबोधित करते हुए वरुण चौधरी ने कहा, ‘‘इस देश में तानाशाही के लिए कोई जगह नहीं है। किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, सरपंचों, व्यापारियों समेत समाज के हर वर्ग की आवाज को कुचलने वाली बीजेपी को सबक सिखाने का समय आ गया है।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया