ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव का निधन हो गया है। उन्हें रविवार देर रात हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Published: undefined
परिजनों के मुताबिक अभय नाथ यादव ने रविवार रात करीब 10.30 बजे सीने में तेज दर्द की शिकायत होने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें पास के ही त्रिमुर्ति अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं आई उसके बाद उन्हें वहां से फिर किसी दूसरे अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Published: undefined
बता दें कि वरिष्ठ वकील अभय नाथ यादव ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष की तरफ से बहस में भाग लेते रहे हैं। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केस की पोषणीयता पर सुनवाई मामले में भी अभय नाथ यादव ही प्रमुख वकील के तौर पर मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील पेश कर रहे थे। गौरतलब है कि श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस में सभी पक्ष पोषणीयता (सुनवाई करने या नहीं करने) के मुद्दे पर अपनी बहस पूरी कर चुके हैं। इस मामले में 4 अगस्त को मुस्लिम पक्ष की तरफ से अभय नाथ यादव को प्रत्युत्तर पेश करना था।
Published: undefined
दरअसल हिंदू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद में शिवलिंग होने के दावे को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि वजूखाने में मिली संरचना शिवलिंग नहीं, बल्कि फव्वारा है। इसके बाद कोर्ट ने परिसर के विवादित हिस्से को सील करने का आदेश दिया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined