काफी विवादों के बाद आखिरकार चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 9 दिसंबर को और दूसरे चरण में 14 दिसंबर को मतदान होगा। गुजरात में 182 सीटों पर चुनाव होना है। राज्य में लगभग 4 करोड़ 30 लाख मतदाता हैं और उनक मतदान के लिए में 50 हजार 128 केन्द्र बनाए जाएंगे। चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
चुनाव आयोग का कहना है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए उसने पुख्ता इंतजाम किए हैं। किसी भी तरह की शिकायत के लिए 24 घंटे का कंट्रोलरूम होगा। मोबाइल एप के जरिए भी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। सिनेमाघरों, एफएम और टीवी में दिए जाने वाले विज्ञापनों पर रखी जाएगी खास नजर रहेगी।
Published: 25 Oct 2017, 2:14 PM IST
चुनावी खर्चे की खास निगरानी रखी जाएगी। हर उम्मीदवार को अलग बैंक खाता खोलना होगा, उसी खीते से चुनाव खर्च होंगे। हर उम्मीदवार के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रुपए है। चुनावी गाड़ियों के इस्तेमाल का ई-भुगतान के जरिये होगा। आसपास के राज्यों से शराब न आ पाए इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम होंगे। वीडियोग्राफी और सीसीटीवी से मतदान केंद्रों की निगरानी रखी जाएगी।102 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिलाकर्मी होंगी। स्थानीय भाषा में वोटिंग गाइड उपलब्ध होगी। वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल होगा सभी मतदान केंद्रों पर होगा। एक बूथ में वीवीपैट पर्चियों की गिनती होगी।
2012 में हुए राज्य के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 116, कांग्रेस को 61 और अन्य को 6 सीटें मिली थीं।
इससे पहले चुनाव आयोग ने 12 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था। उस वक्त गुजरात चुनाव की तारीखों की घोषणा न करने की वजह से चुनाव आयोग को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। आयोग लगातार विपक्ष के निशाने पर बना हुआ है। इस मसले पर आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि उसने गुजरात में आई बाढ़ के चलते चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया क्योंकि इससे राहत कार्य प्रभावित होने का डर था। हालांकि विपक्षी नेताओं ने इसे सिर्फ सत्ताधारी पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए दिया गया बहाना करार दिया था।
Published: 25 Oct 2017, 2:14 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Oct 2017, 2:14 PM IST