गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में दो समुदायों के बीच हुई झड़प में एक पुलिस निरीक्षक और दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस को बुधवार रात ध्रांगधरा कस्बे में स्थिति पर काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लगा।
Published: undefined
पुलिस सब-इंस्पेक्टर के.डी. जडेजा के मुताबिक, रात करीब साढ़े नौ बजे दो समुदायों के बीच उस समय झड़प हो गई जब पत्थर और अन्य हथियारों से लैस 200 लोगों की भीड़ ने दूसरे समूह पर हमला कर दिया।
Published: undefined
दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुए। ध्रांगधरा पुलिस निरीक्षक आर.सी. चौधरी ने एक टीम का नेतृत्व किया, जिसने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस बीच वह और दो कांस्टेबल घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि एक समूह का नेतृत्व हितेश चौहान, महेंद्र परमार, हर्षद सिंध और अन्य लोग कर रहे थे, जबकि दूसरे समूह का नेतृत्व अज्जू मानेक, राजा बाबू मानेक और अन्य कर रहे थे।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि एक लड़की के साथ छेड़खानी को लेकर सामुदायिक झड़प हुई थी।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराएं अवैध रूप से इकट्ठा होने, दंगा करने, घातक हथियारों से लैस, अपराध करने के सामान्य इरादे से गैर-कानूनी सभा, लोक सेवक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने, समूह संघर्ष और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined