उत्तरी कश्मीर के सोपोर में बुधवार को आतंकवादी हमले में एक तीन वर्षीय बच्चे के सामने उसके दादा की मौत हो गई। घटना की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें बच्चा शव पर बैठा नजर आ रहा है। बाद में बच्चे को सेना और पुलिस के जवानों द्वारा ले जाया गया।
Published: undefined
सोपोर में सुबह सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हुए आतंकी हमले में एक सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल की भी मौत हो गई, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ दल पर आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। हमला सरेआम एक बाजार में किया गया। हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए। एक जवान जख्मी हैं। दो नागरिकों की भी आतंकियों की गोली से मौत हो गई। इनमें एक 60 साल के बुजुर्ग भी हैं।
Published: undefined
बुजुर्ग का नाम है बशीर अहमद। बशीर अपने 3 साल के पोते सोहेल की जिद की वजह से उसे बाजार लेकर आए थे। गोलीबारी के बीच बशीर को भी गोली लगी तो वहीं सड़क पर गिर पड़े। गोलीबारी के बीच सोहेल दादा बशीर के शव पर तब तक बैठा रहा जब तक पुलिसकर्मी ने उसे वहां से हटाया नहीं। सोहेल को ये नहीं पता था कि उसके दादा के साथ क्या हुआ है। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस की वैन में बच्चे को उसके घर पहुंचाया गया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined