अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) से संबंधित राजनीतिक दलों के एक महागठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस एवं ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रति बिना शर्त समर्थन व्यक्त किया ।
पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की अध्यक्षता वाले ‘भारतीय महागठबंधन’ के नेताओं ने खड़गे और राहुल से मुलाकात की।
Published: undefined
सैनी का कहना है कि इस ‘महागठबंधन’ में उनके नेतृत्व वाली लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी समेत ओबीसी वर्ग से संबंधित कई राजनीतिक दल शामिल हैं।
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘देश में भागीदारी सबसे बड़ा मुद्दा है। (न्याय) यात्रा में हमने सामाजिक न्याय की बात की थी और उसका अगला क्रांतिकारी कदम जातिगत जनगणना और आर्थिक सर्वे है। इससे ये पता चल जाएगा कि देश की 90 प्रतिशत आबादी की देश में क्या भागीदारी है।’’
Published: undefined
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं। मैं खुश हूं कि हम सब एकसाथ ये लड़ाई लड़ने जा रहे हैं।’’
पूर्व सांसद और ‘भारतीय महागठबंधन’ के संयोजक राजकुमार सैनी ने कहा, ‘‘हम सभी राजनीतिक दल एक ही बात कह रहे थे कि हमें हमारी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। राहुल गांधी जी ने जातिगत जनगणना और आर्थिक सर्वे के आधार पर लोगों को न्याय दिलाने की आवाज बुलंद की है। इसलिए हमारा 'भारतीय महागठबंधन', ‘इंडिया’ गठबंधन को समर्थन दे रहा है। ’’
उनका कहना था, ‘‘हम साथ मिलकर इस देश में सभी को बराबरी का हक देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined