सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि मंत्रालय ने 2021-22 में देश हित के खिलाफ काम करने वाले यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में, ठाकुर ने कहा कि मंत्रालय ने 94 यूट्यूब चैनलों, 19 सोशल मीडिया अकाउंट और 747 यूआरएल के खिलाफ कार्रवाई की है और उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, "यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 69ए के तहत की गई है।"
Published: undefined
मंत्री ने आगे कहा कि सरकार ने फर्जी खबरें फैलाकर और इंटरनेट पर दुष्प्रचार कर देश की संप्रभुता के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
Published: undefined
ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर का जिक्र करते हुए, जिन्हें बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी, ठाकुर ने कहा कि एक 'तथ्य-जांचकर्ता' (फैक्ट-चेकर) और किसी ऐसे व्यक्ति के बीच अंतर जानना जरूरी है, जो फैक्ट चेक की आड़ में समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा, "अगर कोई उनके खिलाफ शिकायत करता है तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined