महिलाओं के साथ कार्यालय में होने वाले यौन शोषण के खिलाफ गूगल ने कड़ा कदम उठाया है। गूगल ने गुरूवार को बीते 2 सालों में यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे 48 लोगों को नौकरी से निकाला है। इनमें 13 वरिष्ठ प्रबंधक भी शामिल हैं। अमेरिका की कंपनी ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई की ओर से यह बयान जारी किया।
सुंदर पिचाई का बयान न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के जवाब में आया है जिसमें कहा गया कि गूगल के एक वरिष्ठ कर्मचारी और एंड्रॉयड का निर्माण करने वाले एंडी रुबिन पर खराब व्यवहार के आरोप लगने के बाद उन्हें 9 करोड़ डॉलर का एग्जिट पैकेज देकर कंपनी से हटाया गया। सुंदर पिचाई ने एक ई-मेल जारी कर कहा कि पिछले 2 सालों में 13 वरिष्ठ प्रबंधकों और उससे ऊपर के पद के लोगों समेत 48 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है और उनमें से किसी को भी कोई एग्जिट पैकेज नहीं दिया गया।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा, “हाल के वर्षों में हमने कई बदलाव किए हैं जिनमें आधिकारिक पदों पर आसीन लोगों के अनुचित व्यवहार को लेकर सख्त रवैया अपनाना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि रुबिन और पूर्व कर्मचारी पर दी गई खबर भ्रामक थी। साथ ही कहा कि हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम यौन उत्पीड़न या अनुचित व्यवहार की हर शिकायत की समीक्षा करते हैं, हम जांच करते हैं और हम कार्रवाई करते हैं।
वहीं दूसरी एंडी रूबिन के प्रवक्ता सैम सिंगर ने रूबिन के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया है और कहा कि उन्होंने एक अपनी कंपनी प्लेग्राउंड के लॉन्च के चलते अपनी इच्छा से गूगल छोड़ा है। रूबिन ने गूगल छोड़ने के 6 महीने के बाद ही अपनी नई कंपनी लॉन्च किया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined