अमेरिका के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने राज्य की जनता को स्थापना दिवस पर बधाई दी है। 30 मई को गोवा का स्थापना दिवस मनाया जाता है। उन्होंने अमेरिका से वीडियो संदेश ट्वीट किया। उन्होंने वीडियों में राज्य में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।
Published: undefined
कोंकणी भाषा में उन्होंने कहा “मैं गोवा के 31वें स्थापना दिवस पर राज्य के सभी लोगों को बधाई देता हूं। पिछले 31 सालों में राज्य ने काफी विकास किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि 4 सालों में मोदी सरकार ने गोवा में बहुत विकास कार्य शुरू किए हैं। अपने संदेश में उन्होंने पणजी के पास तीसरे मंडोवी पुल, गलजीबाग-तोलपोल पुल के निर्माण के पूरा होने का भी जिक्र किया।
इससे पहले से 13 मई को मनोहर पर्रिकर ने ट्वीट कर वीडियो जारी किया था। उन्होंने वीडियो में खुद के स्वास्थ्य में सुधार होने और जल्द ही भारत लौटने की बात कही थी।
Published: undefined
दोनों वीडियो में मनोहर पर्रिकर पहले से कमजोर और ज्यादा बीमार दिख रहे हैं।
15 फरवरी को मनोहर पर्रिकर की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद 22 फरवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया था। 5 मार्च को स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें एक बार फिर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेहतर स्वास्थ्य सुधार के लिए 7 मार्च, 2018 को मनोहर पर्रिकर अमेरिका रवाना हो गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined