देश

गोवा: अमेरिका में इलाज करा रहे सीएम मनोहर पर्रिकर ने राज्य स्थापना दिवस पर वीडियो संदेश के जरिये दी बधाई

कोंकणी भाषा में बोलते हुए गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने कहा कि मैं गोवा के 31वें स्थापना दिवस पर राज्य के सभी लोगों को बधाई देता हूं। पिछले 31 सालों में राज्य ने काफी विकास किया है।

फोटो: स्क्रीनशॉट
फोटो: स्क्रीनशॉट गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर 

अमेरिका के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने राज्य की जनता को स्थापना दिवस पर बधाई दी है। 30 मई को गोवा का स्थापना दिवस मनाया जाता है। उन्होंने अमेरिका से वीडियो संदेश ट्वीट किया। उन्होंने वीडियों में राज्य में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।

Published: undefined

कोंकणी भाषा में उन्होंने कहा “मैं गोवा के 31वें स्थापना दिवस पर राज्य के सभी लोगों को बधाई देता हूं। पिछले 31 सालों में राज्य ने काफी विकास किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि 4 सालों में मोदी सरकार ने गोवा में बहुत विकास कार्य शुरू किए हैं। अपने संदेश में उन्होंने पणजी के पास तीसरे मंडोवी पुल, गलजीबाग-तोलपोल पुल के निर्माण के पूरा होने का भी जिक्र किया।

इससे पहले से 13 मई को मनोहर पर्रिकर ने ट्वीट कर वीडियो जारी किया था। उन्होंने वीडियो में खुद के स्वास्थ्य में सुधार होने और जल्द ही भारत लौटने की बात कही थी।

Published: undefined

दोनों वीडियो में मनोहर पर्रिकर पहले से कमजोर और ज्यादा बीमार दिख रहे हैं।

15 फरवरी को मनोहर पर्रिकर की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद 22 फरवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया था। 5 मार्च को स्‍वास्‍थ्‍य खराब होने के चलते उन्हें एक बार फिर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेहतर स्वास्थ्य सुधार के लिए 7 मार्च, 2018 को मनोहर पर्रिकर अमेरिका रवाना हो गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया